Posted inक्रिकेट

“मैं आंकड़े नहीं देखता हूं” लगातार खराब प्रर्दशन के बावजूद भी Rishabh Pant के सर चढ़ा रहा घंमड, ODI सीरीज को लेकर दिया अटपटा बयान

“मैं आंकड़े नहीं देखता हूं&Quot; लगातार खराब प्रर्दशन के बावजूद भी Rishabh Pant के सर चढ़ा रहा घंमड, Odi सीरीज को लेकर दिया अटपटा बयान
“मैं आंकड़े नहीं देखता हूं" लगातार खराब प्रर्दशन के बावजूद भी Rishabh Pant के सर चढ़ा रहा घंमड, ODI सीरीज को लेकर दिया अटपटा बयान

“मैं आंकड़े नहीं देखता हूं” लगातार खराब प्रर्दशन के बावजूद भी Rishabh Pant के सर चढ़ा रहा घंमड, ODI सीरीज को लेकर दिया अटपटा बयान ∼

टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में एक बार फिर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की खराब फॉर्म जारी है। दरअसल क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल (Hagley Oval Christchurch) मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में पंत एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए हैं। वह महज 10 रन में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसी वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। इसी बीच पंत ने अपने खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ा दिया है। आइए तो जानते है कि इस बारे में उनका क्या कहना हैं………

Rishabh Pant ने अपने प्रदर्शन को लेकर दिया अटपटा बयान

“मैं आंकड़े नहीं देखता हूं” लगातार खराब प्रर्दशन के बावजूद भी Rishabh Pant के सर चढ़ा रहा घंमड, Odi सीरीज को लेकर दिया अटपटा बयान

दरअसल, तीसरे वनडे मैच की शुरूआत से पहले टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी हर्षा भोगले ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से बातचीत करते हुए कहा कि, उनका टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा अच्छा प्रर्दशन रहा है। तो ऐसे में पंत ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, वह आंकड़े में यकीन नहीं रखते और अभी उनकी ये उम्र नहीं है कि उनकी अन्य आंकड़ों से तुलना की जाए। उन्होंने इस बारे में आगे कहा कि,

“मैं  आंकड़े नहीं देखता हूं। हां मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े अच्छे नहीं हैं लेकिन मैं अभी भी 24 का हूं और ये मेरे प्रदर्शन की तुलना करने का समय नहीं है। प्रारूप की परवाह किए बिना कीपिंग ड्रिल समान हैं। कोई डाउन टाइम नहीं है। इसके बाद अब मैं बांग्लादेश में खेलते हुए नजर आऊंगा।”

वहीं, भोगले ने पंसे से आगे उनके पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि,

“हमने नहीं सोचा था कि यह (मौसम) इतना खराब होगा। बारिश सिर्फ मैच के दिनों में होती है और हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा, वनडे में 4-5 नंबर पर और टेस्ट में मैं नंबर 5 पर बल्लेबाजी करूंगा। हालांकि टीम की जरूरत अनुसार मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। वनडे में पहले से ध्यान लगाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ टी20 में आपको पहले से ध्यान लगाने की जरूरत है।”

न्यूज़ीलैंड दौरे से ऋषभ पंत का फ्लॉप प्रदर्शन रहा जारी

“मैं आंकड़े नहीं देखता हूं” लगातार खराब प्रर्दशन के बावजूद भी Rishabh Pant के सर चढ़ा रहा घंमड, Odi सीरीज को लेकर दिया अटपटा बयान

बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का न्यूज़ीलैंड दौरे पर प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। इसके बावजूद उन्हें वनडे और टी20 सीरीज में भी मौका दिया गया। लेकिन वह इस मौके को सही तरीके से भूना नहीं पाए। वहीं, तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भी पंत का बल्ला शांत रहा हैं। इसके दो मुकाबले में उनके बल्ले से महज 17 रन ही निकले  है। लिहाजा, उनके प्रदर्शन को देखते हुए फैंस भी खासे नाराज है और उन्हें टीम इंडिया से बाहर निकालने की मांग भी उठने लगी है।

 

यह भी पढ़िये :

बहू मयंती लैंगर की वजह से बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी पर छाए मुसीबतों के बादल, एथिक्स ऑफिस ने भेजा नोटिस|

दोहरे शतक के बाद रुतुराज गायकवाड ने सेमीफाइनल में जड़ा तूफानी शतक, रियान पराग की टीम की उड़ाई धज्जियां|

Exit mobile version