Posted inक्रिकेट

ऋषभ पंत को नहीं बनाया जाएगा टेस्ट टीम का कप्तान, बीसीसीआई ने लिया स्टार क्रिकेटर पर बड़ा एक्शन

Rishabh Pant And Rohit Sharma
Rishabh Pant and Rohit Sharma

Rishabh Pant: इंडियन क्रिकेट टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के लिए वर्तमान समय कुछ खास अच्छा नहीं जा रहा है। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही आलोचनों के घरे में है। ऐसे में माना जा रहा है कि हिटमैन जल्द ही रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को नया कप्तान बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मगर अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।

Rishabh Pant नहीं होंगे कप्तान

Rishabh Pant

धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत का परमानेंट विकेटकीपर बल्लेबाज बनाया गया और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। उन्होंने विकेटकीपिंग के अलावा खुद को मजबूत बल्लेबाज के रूप में भी स्थापित किया। मगर बीसीसीआई उन्हें कप्तान के रूप में नहीं देख रही है और इसके पीछे काफी चौंकाने वाली वजह बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: जिन 3 खिलाड़ियों पर गंभीर-रोहित ने किया भरोसा, उन्हीं ने मेलबर्न में टीम इंडिया की डुबोई लुटिया

इस वजह से कप्तान नहीं बनेंगे Rishabh Pant

Rishabh Pant

दरअसल, दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई थी। वे दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे और इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ऋषभ को गंभीर चोटें आई। हालांकि, वे 14 महीनों तक कड़े रिहाबिलिटेशन के दौर से गुजरे और उन्होंने मैदान पर धमाकेदार वापसी की। मगर इस हादसे ने बीसीसीआई को सतर्क कर दिया और अब काफी कम संभावना है कि ऋषभ पंत को टीम इंडिया की कमान सौंपी जाए।

अच्छा रहा है करियर

Rishabh Pant

27 साल के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले 42 टेस्ट मैचों में 41.87 की औसर से 2847 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं। पंत ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में जाकर कई ऐतहासिक पारियां खेली हैं। वहीं, वनडे और टी20 प्रारूप में भी बाएं हाथ के बल्लेबाज ने काफी प्रभावशाली खेल दिखाया है।

यह भी पढ़ें: साल 2024 खत्म होने से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, 10 दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version