Rishabh Pant की हेल्थ पर आई बड़ी अपडेट, डॉक्टरों ने बताया जल्द मैदान पर भागते दिखेंगे
Rishabh Pant की हेल्थ पर आई बड़ी अपडेट, डॉक्टरों ने बताया जल्द मैदान पर भागते दिखेंगे

Rishabh Pant: टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए 30 दिसंबर की सुबह मौत का पैगाम लेकर आई जब वह एक खौफनाक रोड एक्सीडेंट के शिकार हो गए। हालांकि उनकी किस्मत अच्छी रही और उनकी जान बच गई। उन्हें घटलास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जिससे उनकी जान बच गई। बहरहाल उनका उपचार चल रहा है और वह रिकवर भी कर रहे हैं। इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की हेल्थ से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत को दूसरी सर्जरी से गुजरना नहीं होगा। डॉक्टर ने उनकी हेल्थ में गजब का सुधार देखा है।

ऋषभ पंत की नहीं होगी दूसरी सर्जरी

ऋषभ पंत की हेल्थ पर आई बड़ी अपडेट सामने, रिकवरी को देखकर डॉक्टर खुद हुए दंग, बोले - जल्द मैदान पर भागते दिखेंगे

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। भयानक सड़क एक्सीडेंट ने उनके क्रिकेट करियर पर ब्रेक लगा दिया। वह अपनी चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट नहीं खेल सके। वहीं आने वाले वक्त में भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल जैसे बड़े मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे।

देखना है वह इस साल भारत में होने वाले विश्व कप तक फिट हो पाते हैं या नहीं। इसी बीच पंत (Rishabh Pant) की रिकवरी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके घुटने की दूसरी सर्जरी नहीं होगी। दरअसल वह काफी बेहतर तरीके से रिकवर कर रहे हैं। ऐसे में उनका जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर कमबैक होने वाला है।

यह भी पढ़ें: चेन्नई की जीत से खुशी से पागल हुआ एक फैन, तोड़े अपने ही घर के खिड़की-दरवाजें, वायरल हुआ VIDEO

यहां देखें ट्वीट:

बाल-बाल बचे थे भारतीय क्रिकेटर

Video: ऋषभ पंत की हेल्थ में आया गजब का सुधार, टेबल टेनिस खेलते हुए नजर आए टीम इंडिया के खिलाड़ी 

30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए आ रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनकी आंख लग गई। जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कार में आग लग गई। ये हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 पर हुआ। हादसा इतना भयावह था कि क्रिकेटर की कार डिवाइडर से टकराने के बाद पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

एक्सीडेंट के बाद वहां के लोगों ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद से वह अस्पताल में हैं। पहले रुड़की और फिर देहरादून में उनका इलाज किया गया। बीसीसीआई ने इसके बाद एयरलिफ्ट करके उन्हें मुंबई के कोलिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सर्जरी भी हुई। बहरहाल वह धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।

VIDEO: फाइनल मुकाबले में पहली गेंद पर आउट हुए धोनी, 5 सेकेंड तक पूरे स्टेडियम में पसरा मातम

"