Rishabh Pant भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में हुई कार दुर्घटना के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। फैंस और भारतीय क्रिकेट टीम का टीम प्रबंधन भी ऋषभ पंत के फिट होने की प्रतीक्षा कर रहा है। इसी बीच ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कैंप में जुडने की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसके बाद फैंस उनके अगले साल आईपीएल में वापसी की कयास लगा रहे है। आगे हम इस खबर के बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले है।
Rishabh Pant की होगी वापसी ?
टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोट के चलते पिछले 11 महीनों से बाहर चल रहे है। इनके चोटिल होने से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी कई बड़े मौकों पर ऋषभ पंत की मिस किया। कुछ दिन पहले बीसीसीआई के सूत्रों से यह पता चल था की ऋषभ पंत की रिकवरी बहुत तेज हो रही है और वह भारत में खेली जाने वाली अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापसी कर सकते है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमे ऋषभ पंत दिल्ली की ट्रैनिंग कैंप का हिस्सा बनते हुए देखे जा रहे है।
देखें वीडियो,
https://twitter.com/i/status/1722529967693873463
आईपीएल में करेंगे कप्तानी
भारतीय टीम (Team India) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वापसी कर सकते है,आपको बता दें ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करते है लेकिन इस साल उनकी गैरहाजिरी में डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली का कप्तान बनाया गया था। यदि ऋषभ पंत अगले साल आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते है साथ ही एक बार फिर वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की अगुवाई करते हुए दिखाई दे सकते है। खबरों के मुताबिक वह दिल्ली कैपिटल्स के कैंप का हिस्सा जरूर है लेकिन वह अभी अभ्यास नहीं कर रहे है।