टीम इंडिया (Team India) का आगामी कार्यक्रम बेहद व्यस्त नजर आ रहा है। फ़िलहाल रोहित एंड कंपनी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) खेल रही है। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के छूटते ही नीली जर्सी वाली टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां भारतीय टीम तीन वनडे, तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
इसके बाद टीम इंडिया (Team India) का एक लम्बा घरेलू सीजन चलेगा, जिनमें पहले उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलनी है और फिर अंग्रेजों के विरुद्ध पांच टेस्ट मैचों की मेजबानी करनी है। लगातार मैच होने चलते आने वाले समय में टीम इंडिया में चोट या अन्य कारणों के चलते काफी सारे बदलाव नजर आने वाले हैं। साथ ही उन टीम में उन खिलाड़ियों की भी वापसी हो सकती है, जो लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।
बेहद अहम है इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत (Team India) और इंग्लैंड दोनों के लिए यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। इससे पहले दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2021 में खेली गई थी, जब भारत, इंग्लैंड के दौरे पर गया था। पांच मैचों की उस टेस्ट सीरीज के शुरूआती चार में से 2 मुकाबले भारत ने जीते थे, जबकि एक मैच मेजबान इंग्लैंड ने जीता और एक ड्रॉ रहा। हालांकि, इंग्लैंड में कोरोना संकट के चलते इस सीरीज का आखिरी मैच अगले साल यानी 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया, जिसे इंग्लैंड ने जीता और इसी के साथ यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से रोहित शर्मा होंगे बाहर, हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी
इन खिलाड़ियों की होगी टेस्ट टीम से छुट्टी

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज से चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती है। इन खिलाड़ियों को अलग – अलग कारणों से ड्रॉप किया जा सकता है। चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से ही स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। वेस्टइंडीज दौरे पर पर उनका टीम में चयन नहीं किया गया। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भी उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है।
वहीं, मुकेश कुमार को चोटिल जसप्रीत बुमराह के विकल्प के रूप में टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था। उम्मीद थी कि वो इन मौकों का फायदा उठाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सिर्फ 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा 3 वनडे मुकाबलों में 4 विकेट और 5 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 3 विकेट हैं। यह आंकड़े उन्हें टीम में जगह देने के लिए काफी नहीं हैं। वहीं, अक्षर पटेल एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे और निकट भविष्य में उनकी टीम में वापसी संभव नजर नहीं आ रही है।
ऋषभ पंत की होगी Team India में वापसी

आधुनिक दौर में टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट प्रारूप में ऋषभ पंत से बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं मिला है। उनका प्रदर्शन रेड बॉल फॉर्मेट में लगातार अच्छा रहा है। मगर दुर्भाग्य से पिछले साल दिसंबर में वे सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और तब से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में ऋषभ पंत भी इस श्रृंखला के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उनके आने से टीम को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी। आपको बता दें कि पंत पिछले लम्बे समय से बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं।
इस धाकड़ खिलाड़ी को मिलेगा मौका

एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में शामिल किया गया था। सुन्दर का खेल अक्षर पटेल से मिलता जुलता है। ऐसे में अगर अक्षर फिट नहीं होते हैं, तो इंग्लैंड समेत सभी आगामी श्रृंखलाओं में वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।
सुंदर ने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए 16 एकदिवसीय मुकाबलों में 5.05 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 16 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक की मदद से 233 रन भी निकले। टी20 की बता करें, तो 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 37 मुकाबलों में 29 विकेट हासिल किए हैं और 150.70 की स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए हैं। वॉशिंगटन सुंदर टेस्ट प्रारूप में भी भारत (Team India) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 6 विकेट हासिल करने के साथ – साथ 66.25 की औसत से 265 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड इस प्रकार है –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर खुशी से फूले नहीं समाए इरफान पठान, राशिद खान के साथ जमकर किया डांस