Posted inक्रिकेट

ऋषभ पंत की हुई चांदी, इस IPL टीम ने कर दी पैसों की बारिश, 30 करोड़ में टीम में किया शामिल

Rishabh-Pant-Won-Silver-This-Ipl-Team-Made-It-Rain-Money-Joined-The-Team-For-30-Crores

Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 में बतौर कप्तान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आए थे। इस दौरान उन्हें एक मैच के लिए बैन भी कर दिया गया था। यह बैन उन्हें धीमी ओवर रेट के कारण लगा था। ये सब देखते हुए आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। जिसके बाद वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले थे। अब इन सब के बीच खबर आ रही है की पंत को इस टीम ने 30 करोड़ में खरीद लिया है। 

इस टीम में शामिल हुए Rishabh Pant

Rishabh Pant

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होना है। जिसके ठीक पहले कई मॉक ऑक्शन हो रहे है। आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने भी एक मॉक ऑक्शन करवाया है। जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम मिला है। इस मॉक ऑक्शन में पंत को पंजाब किंग्स ने 30 करोड़ रुपए में खरीदा है। 

सबसे महंगे खिलाड़ी बने Rishabh Pant 

Rishabh Pant

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी  श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मॉक ऑक्शन करवाया। जिसमें पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने है। उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा है। आईपीएल 2024 में ऋषभ  पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 13 मैचों में  446 रन बनाए थे। उन्होंने  तीन हाफ़ सेंचुरी भी लगाईं थी।

अब आईपीएल 2025 के लिए  दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है। जोस बटलर की बात करें तो उन्हें राजस्थान ने रिटेन नहीं किया। बटलर और पंत को मेगा ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है। हालांकि ये कहना मुश्किल कि उन्हें कौनसी टीम खरीदने में कामयाब होगी। लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी मॉक ऑक्शन में काफी महंगे बिके। बटलर को 15.50 करोड़ में खरीदा गया। 

किस खिलाड़ी को कितने मिले दाम 

Rishabh Pant

इस  मॉक ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर अक्षही खासी मोटी रकम की बारिश हुई है। जैसे ऋषभ पंत (Rishabh Pant)- पंजाब किंग्स – 29 करोड़ रुपए, केएल राहुल – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 20 करोड़ रुपए, श्रेयस अय्यर – दिल्ली कैपिटल्स – 16 करोड़ रुपए, जोस बटलर – कोलकाता नाइट राइडर्स – 15.50 करोड़ रुपए, अर्शदीप सिंह – चेन्नई सुपर किंग्स – 13 करोड़ रुपए, मोहम्मद शमी – गुजरात टाइटंस – 11 करोड़ रुपए

पर्थ टेस्ट के लिए जय शाह ने इन 3 खतरनाक पेसर्स को भेजा बुलावा, ऑस्ट्रेलिया के लिए भरी उड़ान, मचा देंगे कोहराम

Exit mobile version