Riyan Parag: भारत में इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के साथ साथ घरेलू क्रिकेट भी पूरे जोरों शोरों से जारी है। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy) में युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा रहे हैं। मगर इसी बीच एक युवा खिलाड़ी ने अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा भी खटखटाया है।
हम बात का रहे हैं आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले असम के युवा क्रिकेटर रियान पराग (Riyan Parag) की। उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में असम की टीम की अगुआई करते हुए अद्भुत प्रदर्शन दिखाया है। मंगलवार को बंगाल के खिलाफ भी रियान ने अपनी फॉर्म रखते हुए असम को शानदार जीत दिलाई।
Riyan Parag ने जड़ा लगातार सातवां अर्धशतक

बंगाल के खिलाफ प्री क्वाटरफाइनल मुकाबले में रियान पराग (Riyan Parag) ने इस टूर्नामेंट के अपना लगातार सातवां अर्धशतक जड़ा। पिछले मैच में ही रियान ने लगातार छह अर्धशतक ठोकते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। मगर अब उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड को और मजबूत कर लिया है। रियान ने सिर्फ पहले मैच में 45 रन बनाए थे और उसके बाद हर मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया है।
बुधवार को बंगाल के खिलाफ 21 वर्षीय खिलाड़ी ने 31 गेंदों में नाबाद 50* की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। इसके साथ ही असम अब सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के क्वाटर फाइनल में पहुंच गई है। रियान ने अपने इस शानदार अर्धशतक का काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। मानों जैसे वे ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए कह रहे हों कि ‘तुम मेरे सामने क्या औकात रखते हो?’। रियान के इस आक्रामक अंदाज का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Riyan Parag celebration myan 😭😭😭.
He fucking just said, these guy's aren't on my level. I am fucking couple level ahead of them 😭😭😭
Proper Chad pic.twitter.com/Gd8fbECfM7
— HS27 (@Royal_HaRRa) October 31, 2023
Riyan Parag के बल्ले से लगातार निकल रहे हैं रन

रियान पराग (Riyan Parag) ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अब तक आठ मैचों में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने आठ पारियों में 7 अर्धशतकों की मदद से 490 रन ठोके हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया है। वे टूर्नामेंट में 11 विकेट ले चुके हैं।
इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और इमर्जिंग एशिया कप में भी रियान का कमाल देखने को मिला था। उन्होंने अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए चयनकर्ताओं के दरवाजे खटखटा दिए हैं।
यह भी पढ़ें: POINTS TABLE: जीतकर भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई बाबर की टीम, अब भारत समेत ये टीमें कर रहीं क्वालीफाई
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में Riyan Parag का प्रदर्शन –

50* vs बंगाल (प्री क्वॉर्टरफाइनल)
57* vs बनाम केरल
72 vs हिमाचल प्रदेश
76 vs चंडीगढ़
53* vs बनाम सिक्किम
76* vs सर्विसेज
61 vs बिहार
45 vs ओडिशा
यह भी पढ़ें: “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान