Posted inक्रिकेट

“भाई बस तू डांस कर” रियान पराग एक बार फिर से हुए फ्लॉप, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास 

&Quot;भाई बस तू डांस कर&Quot; रियान पराग के बार फिर से हुए फ्लॉप, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास 
"भाई बस तू डांस कर" रियान पराग के बार फिर से हुए फ्लॉप, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आज 11वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DL) के बीच असम के गुवाहाटी में खेला जा रहा है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले को जीतकर राजस्थान रॉयल्स की नजर जीत की पटरी पर लौटने की रहने वाली है। लेकिन, इस मैच में भी एक बार फिर से रियान पराग (Riyan Parag) के फ्लॉप होने पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। फैंस एक बार फिर से उनके खराब प्रदर्शन की आलोचनाएं करने लगे हैं।

रियान ने केवल 7 रन बनाए

“भाई बस तू डांस कर” रियान पराग के बार फिर से हुए फ्लॉप, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास

आपको बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ही बेहतरीन हुई। इस टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज (बटलर और जैसवाल) ने कमाल की साझेदारी की। यशस्वी ने तो शुरू के ओवरों में तबड़तोड़ रन बरसाना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी पारी में मात्र 30 गेंदों में 60 रन ठोके। उनके आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ाने लगी। इस पर ओर रंग चढ़ाने का काम रियान पराग (Riyan Parag) ने एक बार फिर से फ्लॉप पारी खेलकर कर दिया।

रियान पराग (Riyan Parag) ने अपनी इस पारी में 11 गेंदों का सामना किया और मात्र 7 रन बनाकर वापस पवेलीयम की ओर रवाना हो गए। उन्होंने एक बार फिर से फ्लॉप होकर आलोचकों को एक ओर मौका दे दिया है। लेकिन, बटलर ने उनकी पारी का टीम के स्कोर पर कोई खास असर नहीं पड़ने दिया। पारी को संभाले हुए बटलर ने मोर्चा संभाल लिया और दिल्ली के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। उन्होंने 79 रनों की पारी खेली। जिसके कारण टीम का स्कोर 199 रन तक पहुँच गया।

रियान पर गुस्सा निकाल रहे फैंस

 

https://twitter.com/king_Virat180/status/1644672426666758145?s=20

https://twitter.com/king_Virat180/status/1644672643495510016?s=20

https://twitter.com/Being_Doctors/status/1644672349952958465?s=20

https://twitter.com/Impraveenkumar2/status/1644672323528851456?s=20

इसे भी पढ़ें:- “शाही अंदाज में जीत पक्की” राजस्थान रॉयल्स ने आतिशी अंदाज में बनाए 199 रन, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर सिर आंखों पर बिठाया

मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से मचाया कोहराम, गेदबाज़ों की कुटाई कर लगाई चौके-छक्के की झड़ी, वायरल हुआ VIDEO

Exit mobile version