Posted inक्रिकेट

Riyan Parag के लिए टीमों में होड़, 30 लाख का बेस प्राइस पहुंचा 3 करोड़ के पार, जानें किस टीम ने खिलाड़ी पर लुटाए पैसे

Riyan Parag के लिए टीमों में होड़, 30 लाख का बेस प्राइस पहुंचा 3 करोड़ के पार, जानें किस टीम ने खिलाड़ी पर लुटाए पैसे

आईपीएल के 15वें सीजन से पहले इस समय बैंगलुरू में मेगा ऑक्शन हो रहा है। इस मेगा ऑक्शन में दुनियाभर के एक से एक खिलाड़ियों पर जबरदस्त बोली लगती दिख रही है। जहां कई खिलाड़ियों की बोली लगकर किस्मत चमक रही है तो वहीं कई खिलाड़ी का नाम आते ही ऑक्शन में सन्नाटा सा छा गया। इसी बीच अनकैप्ड खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) पर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में कर लिया है। आज इस आर्टिकल के जरिए जानते है कि राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग (Riyan Parag) पर कितने की बोली लगाई।

एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने Riyan Parag

आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन नीलामी में एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग (Riyan Parag) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। बता दें राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को 3 करोड़ 80 लाख रुपये देकर अपने खेमे में जोड़ लिया है। वहीं उनका बेस प्राइस मात्र 30 लाख रुपये था, जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि रियान पराग की नीलामी रेस उन्हें सीधा करोड़ों तक ले गई। दरअसल पिछले साल रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी कप्तानी में 11 मैचों में खेलने का मौका दिया था। लेकिन, उन्होंने 11.83 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाते हुए सिर्फ 1 विकेट हासिल की थी। हालांकि फिल्डिंग और बल्लेबाजी में उन्होंने खास छाप छोड़ी थी। रियान पराग (Riyan Parag) की सबसे बड़ी खासियत यही है कि वो गेंदबाजी करने के साथ मौका पड़ने पर फिनिशिंग भी कर सकते हैं। शायद ये बड़ा कारण है कि रिलीज करने के बाद भी राजस्थान ने उन्हें दोबारा से अपनी टीम से जोड़ा है।

Riyan Parag का आईपीएल करियर

वहीं साल 2018 में रियान पराग (Riyan Parag)को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था। महज 17 साल की उम्र में, अपने पहले ही IPL सीजन में रियान ने अर्धशतक ठोकने का रिकॉर्ड बना दिया। रियान ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 30 मैच में 339 रन बनाए हैं। इसके अलावा असम के लिए रियान ने अब तक 13 फर्स्ट क्लास मैच में 659 जबकि 29 लिस्ट ए मैच में 756 रन बनाए हैं।

Exit mobile version