Posted inक्रिकेट

कैसे 22 साल का रियान पराग विराट कोहली से निकला आगे? छोटी सी उम्र में IPL 2024 में बना ऑरेंज कैप होल्डर 

Riyan Parag Snatches Orange Cap From Virat Kohli With His Fifty Against Mumbai Indians

Riyan Parag Orange Cap: रियान पराग (Riyan Parag) IPL 2024 में अलग ही फॉर्म में चल रहे है। पराग ने इस सीजन कसम खा ली है की वो मुँह से नहीं बल्कि अपने बल्ले से ट्रोलर्स को शांत करेंगे और बहुत हद तक वो ऐसा करने में कामयाब भी हो रहे हैं। रियान पराग अब तक बैक टू बैक दो अर्धशतक जड़ चुके हैं और साथ ही अपनी टीम को मुश्किल समय में जीत भी दिला चुके हैं लेकिन एक सवाल लोगों को खटक रहा हैं की जब रियान पराग और विराट कोहली दोनों के रन बराबर हैं तो सिर्फ पराग के सर पर ऑरेंज कैप क्यों ? चलिए तो इस हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं….

Riyan Parag ने विराट कोहली को पछाड़ा

IPL 2024 रियान पराग (Riyan Parag) के लिए अब तक बेहद ही बेहतरीन तरीके से गुज़र रहा हैं। जो लोगो पराग को एक टाइम पर बोझ समझते थे आज वही लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। रियान ने इस सीजन अब तक कुल 181 रन बनाए जो की विराट कोहली के बराबर हैं लेकिन फिर भी रियान ऑरेंज कैप हासिल करने में कामयाब रहे क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट कोहली से कई ज्यादा हैं। दरअसल पराग ने इस सीजन अब तक 160.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की हैं वहीं कोहली ने 141.40 से तो कुल मिलकर पूरा खेल स्ट्राइक रेट का ही हैं।

Riyan ने घातक बल्लेबाज़ी के पीछे का खोला राज़

रियान पराग ने बीती रात मुंबई इंडियंस को हारने के बाद कहा ,

“पिछले 3-4 सालों में मेरा प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा नहीं रहा. जब प्रदर्शन नहीं आता तो वापसी के लिए मेहनत करनी पड़ती है. मैंने बहुत प्रैक्टिस की है. मैंने इस तरह की कंडीशंस का अभ्यास किया है. पापा घर से सब कुछ देखना पसंद करते हैं. उन्हें सब कुछ विश्लेषण करना पसंद है. लेकिन इस बार मम्मी यहां स्टेडियम में मौजूद थीं.”

वानखेड़े में रची गई Rohit Sharma के खिलाफ साजिश! गेट पर फाड़े गए हिटमैन के पोस्टर, फैंस का टुटा दिल 

राजस्थान ने मुंबई को दी उनके ही घर पर शिकस्त

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना राजस्थान रॉयल्स के लिए तेज बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 11 रन देकर 3 विकेट झटक। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 15.3 ओवर में चार विकेट खोकर 127 रन बनाए थे.राजस्थान की पारी के सबसे बड़े हीरो रियान पराग रहे जिन्होंने 39 गेंदों पर 54 रन बनाए। मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल पर सबसे टॉप पर विराजमान हो चुकी हैं।

यहाँ पे पढ़े: Rohit Sharma ने तैयार किया मोहम्मद सिराज का रिप्लेसमेंट, IPL 2024 के बाद अजीत अगरकर टीम इंडिया में दे सकते हैं डेब्यू 

Exit mobile version