Posted inक्रिकेट

रियान पराग को भारी पड़ी RR की कप्तानी, CSK के खिलाफ मिली जीत के बाद BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना

Riyan-Parags-Captaincy-Of-Rr-Proved-Costly

Riyan Parag : राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रोमांचक मुकाबले में छह रनों से हरा दिया, लेकिन टीम की इस जीत पर कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) की एक बड़ी गलती भारी पड़ गई, जिसकी सजा उन्हें भारी जुर्माने के रूप में भुगतनी पड़ी।

यह राजस्थान के लिए एक अहम जीत थी, लेकिन इस चूक ने टीम के लिए नई परेशानियां खड़ी कर दीं। बीसीसीआई ने इस लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की, जिससे पराग की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

इस कारण से लगा Riyan Parag पर जुर्माना

दरअसल रियान पराग (Riyan Parag) पर धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है। यह RR का इस सीजन में पहला अपराध था, इसलिए कप्तान रियान पराग पर 12 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया।

बदले नियम: अब नहीं लगेगा बैन

हालांकि रियान पराग (Riyan Parag) निलंबन से बचे रहेंगे, पिछले सीजन में लगातार तीन बार स्लो ओवर रेट का अपराध करने पर कप्तानों पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाता था। हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 में इसी कारण बैन झेलना पड़ा था।

हालांकि, इस बार आईपीएल में नियमों में बदलाव किया गया है, जिससे अब खिलाड़ियों पर प्रतिबंध नहीं लगेगा, लेकिन आर्थिक दंड का प्रावधान जारी रहेगा। बदले नियम के कारण रियान पराग (Riyan Parag) से आगे भी ऐसी गलती होती है तो उनपर निलंबन नहीं लगेगा।

मैच का संक्षिप्त विवरण

मैच में कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) टॉस हार गए और RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। नितीश राणा ने 36 गेंदों पर 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

कप्तान रियान पराग (Riyan Parag)  ने भी 28 गेंदों पर 37 रनों का योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 28 रन देकर 2 विकेट लिए।

CSK का हाल हुआ बुरा

लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK की शुरुआत खराब रही, जब रचिन रवींद्र बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम अंततः 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी और 6 रनों से मैच हार गई।

इस जीत के साथ RR ने अपने आईपीएल 2025 अभियान में महत्वपूर्ण अंक जुटाए। हालांकि, रियान पराग (Riyan Parag)  पर लगे जुर्माने से टीम को सीख लेते हुए आगे के मैचों में ओवर रेट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी, ताकि भविष्य में ऐसे दंड से बचा जा सके।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version