Rizwan-Babar Out, Pakistan Team Appoints New Captain For New Zealand Tour

Pakistan Team: क्रिकेट जगत में इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी की धूम मची हुई हैं। इस मेगा इवेंट में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमें के बीच पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

इस शृंखला के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसके उन्होंने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को जगह नहीं दी है। साथ ही पीसीबी ने टीम की कप्तानी 31 वर्षीय इस खिलाड़ी को दी है।

रिजवान से छीनी कप्तानी, बाबर हुए बाबर

Pakistan Team

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ियों जैसे कि बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी की कड़ी आलोचना की जा रही है। कप्तान के रूप में ये मोहम्मद रिजवान का पहला आईसीसी टूर्नामेंट था, लेकिन इसमें वो कुछ खास नहीं कर पाए।

अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रिजवान और बाबर आजम पर कड़ा फैसला लेते हुए उन्हें टी-20 इंटरनेशनल टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वही रिजवान को वनडे टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है

यह भी पढ़ें: फाइनल से पहले टीम ने चला बड़ा दांव, जड्डू से ज्यादा खतरनाक ऑलराउंडर की करवाई चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री

इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

Pakistan Team

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलमान अली आगा को पाकिस्तान टी-20 इंटरनेशऩल टीम (Pakistan Team) का नया कप्तान नियुक्त किया है। तो वही शादाब खान उप-कप्तान बनाए गए हैं। आपको बता दें, सलमान की कप्तानी में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-1 से टी-20 सीरीज अपना नाम की थी।

इसी के साथ लंबे समय बाद मोहम्मद हारिस की टीम में वापसी हुई है। विकेटकीपर के रूप में 22 वर्षीय हसन नवाज़ को भी टीम में मौका दिया गया है। अब्दुल समद को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद मौका मिला है।

आपको बता दें, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में होगा, इसके बाद वनडे सीरीज की शुरूआत 29 मार्च से नेपियर में शुरू होगी।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम

Pakistan Team

टी20 स्क्वाड- हसन नवाज, ओमैर यूसुफ, मोहम्मद हारिस अब्दुल समद, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान नियाजी, खुशदिल शाह, शादाब खान अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, मोहम्मद अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, उस्मान खान

वनडे स्क्वाड- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, इरफान नियाजी, नसीम शाह, सुफियान मुकीम, तय्यब ताहिर।

यह भी पढ़ें: 10 साल पुराने अद्भुत संयोग की वजह से भारत को मिलेगी हार, कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर ही हो जाएंगे OUT