Posted inक्रिकेट

रोड एक्सीडेंट ने छीन लिया क्रिकेट का नायाब सितारा, अंबाती रायडू के साथ खेल चुका था क्रिकेट

Road-Accident-Ne-Cheen-Liya-Cricket-Ka-Nayaab-Sitara

Road Accident: भारतीय क्रिकेट जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। जहां टीम इंडिया के लिए खेल चुके एक पूर्व क्रिकेटर की सड़क हादसे (Road Accident)  में मौत हो गई है। त्रिपुरा के आनंदनगर इलाके में हुए इस दर्दनाक हादसे में उनकी हार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाता गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर सामने आते ही पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

इस क्रिकेटर की हुई Road Accident में मौत

Road Accident

टीम इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके राजेश बानिक का सड़क हादसे (Road Accident) में निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक त्रिपुरा के आनंदनगर इलाके में यह दरनाक हादसा हुआ, जहां उनकी कल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर से त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन और पूरे भारतीय क्रिकेट में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बीच फैंस को लगा झटका, 2575 रन बनाने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

राजेश बानिक क्रिकेट करियर

आपको बता दें, राजेश बानिक एक शानदार ऑलराउंडर थे और एक समय पर उन्होंने इरफान पठान और अंबाती रायडू जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था। घरेलू क्रिकेट में वह त्रिपुरा की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेले थे। उन्होंने अपने करियर में कुल 42 प्रथम श्रेणी मैच खेले है, जिनमें से उन्होंने लगभग 1469 रन बनाए और कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।

बानिक को भारतीय अंडर-15 टीम में भी चुना गया था, जहां उन्होंने अंबाती रायडू और इरफान पठान जैसे क्रिकेटरों के साथ खेला था। उस दौर में उन्हें टीम का उभरता सितारा माना जाता था।इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 24 मैच खेले है, तो वही 18 टी20 मैच भी खेले है। साल 2018 में उन्होंने अपनी टीम के लिए आखिरी रणजी मैच खेला था।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स को कहा अलविदा, अब इस नई टीम की संभालेंगे कप्तानी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version