Robin Uthappa

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने अपने आईपीएल करियर के सबसे खराब दौर साल 2009 के बारे में काफी राज़ साझा किये है. उन्होंने आर आश्विन के यूट्यूब चैनल पर बात करते ही उन्होंने अपने डिप्रेशन के बारे में बात की और साथ ही उन्होंने धोनी से भी अपनी दोस्ती के बारे में दुविधा से भी रूबरू करवाया. मुंबई इंडियन के बारे में बात करते हुए रोबित उथप्पा ने बताया की मुंबई इंडियन्स ने उनपर दूसरी टीम में जाने का दबाव बनाया. उनके इस बयान से उनके फैन काफी निराश है.

ट्रांसफर पेपर्स पर साइन करने के लिए डाला गया था दबाव

आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर इस बारे में खुलासा करते हुए रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने कहा,

‘मैं ट्रांसफर पेपर पर साइन करने के लिए तैयार नहीं था. मुंबई इंडियंस के किसी शख्स ने मुझसे कहा था कि अगर मैंने ट्रांसफर पेपर्स पर हस्ताक्षर नहीं किए तो मुझे MI की प्लेइंग XI में खेलने का मौका नहीं मिलेगा.’

डिप्रेशन में खेला RCB के लिए पहला सीज़न

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने कहा,

‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ में तनाव से गुजर रहा था. आरसीबी के साथ अपने पहले सीजन के दौरान मैं पूरी तरह से डिप्रेशन में था. मैंने उस सीजन में एक मैच में भी अच्छा नहीं खेला था. एकमात्र मैच जिसमें मैंने अच्छा प्रदर्शन किया वो तब था जब मुझे ड्रॉप कर दिया गया था और बाद में फिर से प्लेइंग इलेवन में मेरा चयन हुआ था.’

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) यहीं नहीं रूके आगे उन्होंने खुलासा करते हुए कहा,

‘मुझे ऐसा लगा कि मैं आरसीबी के बेहतरीन दौर में खेला हूं. यह आईपीएल का एक ऐसा दौर था जहां पहला साल काफी मजेदार था क्योंकि हर कोई खुद को साबित करने की कोशिश में था. मैं आईपीएल में ट्रांसफर होने वाले शुरुआती लोगों में से एक था. मेरे लिए, यह काफी मुश्किल हो गया क्योंकि उस समय MI के साथ मेरी वफादारी पूरी तरह से तय हो गई थी. यह आईपीएल से एक महीने पहले हुआ था और मैंने ट्रांसफर पेपर पर साइन करने से इनकार कर दिया था.’

यह भी पढ़िए:

DC vs LSG के मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में क्या हुआ बदलाव, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है दावेदार

आज आमने सामने भिड़ेंगे पंजाब और गुजरात, क्या गुजरात मारेगी हैट्रिक या पंजाब से मिलेगी पहली हार

LSGvsDC: ‘खराब परिस्थितियों में आयुष ने अपनी नसों को पकड़ कर रखा’, मैच में मिली जीत के बाद बोले Kl Rahul