Posted inक्रिकेट

भविष्य के वीरेंद्र सहवाग का करियर खत्म करने में विराट-रोहित ने लगा दिया पूरा जोर, 23 साल की उम्र में ही मौका पाने को पड़े लाले

Rohit And Virat Are Ruining The Career Of Future Virendra Sehwag.
Rohit and Virat are ruining the career of future Virendra Sehwag.

Virendra Sehwag: क्रिकेट जगत में वीरेंद्र सहवाग को शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है,उनके जैसा बेखौफ बल्लेबाज दुनियाँ में दोबारा देखने को नहीं मिला है। वीरेंद्र सहवाग को उनके निडर बल्लेबाजी के लिए ख्याति प्राप्त है,वह किसी भी गेंदबाज से नहीं डरते है थे और पहली गेंद से प्रहार करना शुरू कर देते थे। सहवाग के सन्यास के बाद भारतीय टीम में भी कोई ऐसा खिलाड़ी देखने को नहीं मिला। इनके बाद एक समय के लिए टीम इंडिया (Team India) में एक युवा बल्लेबाज की एंट्री हुई जो बिल्कुल सहवाग जैसी ही बल्लेबाजी करता था लेकिन बाद में उसे टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने नजरंदाज कर दिया। आगे हम उसी खिलाड़ी के बारें में विस्तार से बताने वाले है।

इस बल्लेबाज को मानते थे भविष्य का Virendra Sehwag

Prithvi Shaw

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) जैसा खिलाड़ी मिलन किसी भी टीम के लिए वरदान से कम नहीं है। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज को एक समय पर भविष्य का वीरेंद्र सहवाग माना जाता था,इतना ही नहीं इनकी तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से भी की जाती थी। वह बल्लेबाज और कोई नहीं पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) है, जो  बिल्कुल सहवाग (Virendra Sehwag) जैसी निडर बल्लेबाजी करते थे और उनका खेलने शॉट सिलेक्शन पूरा स्टाइल लगभग सहवाग जैसा ही था।

उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर शतकीय पारी खेली थी,जिसके बाद उन्हे अगला वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) कहा जाने लगा था। आपको जानकारी के लिए बता दें 23 वर्षीय युवा भारतीय बल्लेबाज पिछले 2 सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है।

रोहित और विराट की वजह से बर्बाद हो रहा करियर

Virat Rohit

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 2021 में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। उसके बाद से उन्हे टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ता और कप्तान लगातार नजरंदाज कर रहे है। मौजूदा समय में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)) पृथ्वी शॉ जैसे प्रतिभावान बल्लेबाज की प्रतिभा को नजरंदाज कर रहे है और इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी कुछ ऐसा ही किया था।  इस साल के शुरुआत में उन्हे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़े,,बुमराह कप्तान, यशस्वी-मुकेश-तिलक को बड़ा मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए घोषित हुई सबसे कमजोर टीम

एशियन गेम्स की टीम में भी पृथ्वी को जगह नहीं

Prithvi Shaw

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को खेले जा रहे 19 वें एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए चुनी गई टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया एशियन गेम्स के स्क्वाड का चयन जुलाई 2023 में किया गया,उस समय पृथ्वी शॉ का मौजूदा फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा था। इसी कारण से चयनकर्ताओं ने इनका चयन टीम इंडिया के एशियन गेम्स के स्क्वाड में भी नहीं किया।

फैंस का ऐसा मानना है की पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जैसे प्रतिभावान बल्लेबाज का टीम इंडिया (Team India) के बी टीम में जगह नहीं बन पाना किसी दुर्भाग्य से कम नहीं है। पृथ्वी शॉ ने हाल ही में इंग्लैंड में जाकर लिस्ट ए क्रिकेट में तहलका मचाया था। जिसके बाद से उनकी वापसी की उम्मीदें बढ़ रही है.

यह भी पढ़े,,19 छक्के, 25 चौके, पूरे 20 ओवर तक चला चौकों-छक्कों का तमाशा, मलेशिया ने थाईलैंड को रोंधकर दर्ज की बड़ी जीत

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version