Posted inक्रिकेट

रोहित कप्तान, अय्यर उपकप्तान, हार्दिक, जडेजा….इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!

Rohit-Captain-Iyer-Vice-Captain-Hardik-Jadeja-15-Member-Team-India-Fixed-For-3-Odi-Series-Against-England

Team India: भारत में इन दिनों आईपीएल का रोमांच जारी है। इस मेगा लीग के बाद टीम इंडिया (Team India) को कई देशों का दौरा करना है। इसी कड़ी में भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। जिसमें दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसकी तैयारी बीसीसीआई ने अभी से शुरू कर दी है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय दल फाइनल हो गया है। आइये आपको बताते हैं कि इस श्रंखला के लिए किन खिलाड़ियों को चुना गया है।

रोहित- कप्तान, अय्यर उपकप्तान!

भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2026 में 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए माना जा रहा है कि रोहित शर्मा एक बार फिर कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने उनकी ही कप्तानी में इंग्लैंड का 3-0 से सुपड़ा साफ किया था। ऐसे में आगामी श्रृंखला में उनका कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं उपकप्तानी की बात करें तो इस भूमिका में श्रेयस अय्यर नजर आ सकते हैं। अय्यर ने पहले इंग्लैंड के खिलाफ और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में बीसीसीआई उनपर भरोसा जाता सकता है।

यह भी पढ़ें: “मैं यह अवॉर्ड..” जीत के हीरो आशुतोष शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद, इस दिग्गज को समर्पित किया अवॉर्ड

हार्दिक- जडेजा….

Team India

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों का इस फॉर्मेट में हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर।(श्रेयस अय्य) , केएल राहुल और जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का 15 सदस्यीय स्क्वाड

Team India

रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा

डिस्क्लेमर- यह लेखक की अपनी राय है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में Team India की स्क्वाड कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि भारतीय टीम का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: “आदत बना लो…” “पहली जीत ने चढ़ाया अक्षर पटेल को घमंड! आशुतोष को दरकिनार, कप्तानी का किया बखान

Exit mobile version