Posted inक्रिकेट

भारत-अफगानिस्तान के मैच में आपस में भिड़े धोनी और कोहली के फैंस, जमकर चले लात घूंसे, वायरल हुआ VIDEO 

Rohit-Dhoni-Fans-Fight-During-Ind-Vs-Afg-Match-At-Arun-Jaitley-Stadium-Video-Goes-Viral

कल 11 अक्टूबर 2023 को भारत के क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान (IND vs AFG) की क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 9वां मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से शानदार जीत भी दर्ज कर ली थी। इस दौरान स्टेडियम में दर्शकों की पूरी भीड़ भी देखने को मिली। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है, इस वीडियो में कई फैंस आपस में झगड़ा करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

IND vs AFG: स्टेडियम का वीडियो हुआ वायरल

Ind Vs Afg

आपको बताते चलें कि इंटरनेट पर इस समय तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ फैंस अफगानिस्तान और भारत (IND vs AFG) का मैच देखने के लिए आए हुए हैं। लेकिन, वह इस दौरान झगड़ पड़े, लड़ाई और झगड़ा इतना बढ़ गया की फैंस के बीच हाथापाई भी देखने को मिली। वीडियो शेयर करने वाले ने यह लिखा है कि यहां रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के फैंस ने फिलकर विराट कोहली के फैन को जमकर पीट दिया है।

IND vs AFG: हालांकि हिंद नाव इस दावे की पुष्टि नहीं करता है। मगर फैंस की T-शर्ट के अनुसार तो ऐसा ही लग रहा है, लेकिन वजह कोई भी हो सकती है। हालांकि इस झगड़े के दौरान कोई भी पुलिस अधिकारी भी बीच में विराम लगाने के लिए नहीं दिखाई दिया। रोहित शर्मा के नाम की शर्ट पहने हुए कुछ दर्शकों ने एक ब्लैक काली टीशर्ट पहने युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान धोनी के नाम की शर्ट पहने हुए भी कुछ फैंस आसपास दिखाई दिए। वीडियो के वायरस होते ही यह सुर्खियों में आ गया है।

विराट-नवीन की हुई सुलह

Naveen Ul Haq

गौरतलब है कि अफगानिस्तान और भारत (IND vs AFG) के बीच खेले गए मैच से पहले सभी को यह उम्मीद थी कि विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच फिर से कुछ लड़ाई झगड़ा देखने को मिलेगा। फैंस भी पूरे मैच के दौरान नवीन उल हक को चिढ़ाने के लिए ‘कोहली कोहली’ के नारे भी लगा रहे थे। लेकिन विराट कोहली ने बड़प्पन दिखाते हुए नवीन उल हक से दोस्ती कर ली और दोनों मैच के दौरान काफी ज्यादा हंसी मजाक भी करते हुए दिखे।

इसके बाद विराट कोहली ने भी अफगानिस्तान और भारत (IND vs AFG) मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद तमाम फैंस को इशारा करके शांत रहने को कहा। उन्होंने इशारों में यह भी कहा कि अब हम दोनों के बीच सब खत्म हो गया है। इसके बाद से फैंस का भी गुस्सा शांत हुआ और नवीन उल हक को उन्होंने भी चढ़ाना बंद कर दिया। मैच का ये वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: इब्राहीम जदरान को आउट कर जसप्रीत बुमराह ने खोया आपा, अकेले में ही किया ऐसा काम, देखकर आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर 

मैच रिपोर्ट: हिटमैन के शतक से कांपी दिल्ली की धरती, तूफानी शतक ठोक भारत को अकेले दम पर दिलाई जीत, 8 विकेट से हारी अफ़ग़निस्तान

Exit mobile version