Retirement: भारत और इंग्लैंड के लिए टेस्ट सीरीज का ऐलान 23-24 मई को हो सकता है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद किंग कोहली के रिटायरमेंट (Retirement) को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक और दिग्गज खिलाड़ी संन्यास ले सकता है। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को मौका नहीं देगा जिसके चलते वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….
ये भारतीय दिग्गज ले सकता है संन्यास
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है। आपको बता दें, शमी को लेकर माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका पत्ता कट सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने शमी की फिटनेस और फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, इंग्लैंड दौरे पर शमी का सिलेक्शन हो पाना मुश्किल है। ऐसे ने अगर उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिलता है, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा (Retirement) कह सकते है।
यह भी पढ़ें: एक साथ ‘रिटायर हर्ट’ हुए टीम के 11 बल्लेबाज, फिर भी विपक्षियों को चटा दी धूल, क्रिकेट जगत में हुआ अनोखा कारनामा
फिटनेस को लेकर उठ रहे सवाल
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस आए महीनों हो गए है, लेकिन वे मुश्किल से ही लय में नजर आए है। जबकि भारत की टीमों का चयन करते समय आमतौर पर आईपीएल के प्रदर्शन पर विचार नहीं किया जाता है, शमी अपना रन-अप पूरा करने में संघर्ष कर रहे है और गेंद कीपर के पास नहीं जा पा रही है, वे हमेशा थोड़े समय के लिए आराम करने के लिए ड्रेसिंग रूम में वापस चले जाते है। जिसके चलते उनके फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर उनका चयन होना मुश्किल लग रहा है। जिसके चलते वह संन्यास (Retirement) ले सकते है।
लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इसी साल लंबे समय बाद चोट के चलते टीम इंडिया में चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए वापसी की थी, लेकिन उनकी गेंदबाजी में पहले जैसी धार नहीं देखने को मिली। इसके अलावा आईपीएल 2025 में भी वह संघर्ष करते नजर आए। इस सीजन में उन्होंने 180 गेंदों पर 337 रन दिए है और उनका इकॉनमी रेट 11.23 है। इस दौरान वह केवल 6 विकेट ही चटका पाए है। ऐसे में वह जल्द ही संन्यास (Retirement) ले सकते है।