Virat-Anushka: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें ग्लैमर के साथ-साथ खूब पैसा भी मिलता है. खिलाड़ी कुछ ही सालों में स्टार बन जाते हैं. कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने मैदान पर अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से विपक्षी टीम को धूल चटाई है. जिन्हें कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने या क्रिकेट को करियर बनाने के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी.
तो चलिए, इस बीच जानते हैं कि रोहित-रितिका और विराट-अनुष्का (Virat-Anushka) में से कौन ज़्यादा पढ़ा-लिखा है?
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली प्रशंसकों के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से हैं. जब मैदान पर उनका बल्ला बोलता है, तो विरोधी टीम जश्न मनाती है. दोनों की पत्नियाँ भी सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और उनकी अच्छी-खासी फैन फ़ॉलोइंग भी है.
क्रिकेट की वजह से रोहित और विराट की पढ़ाई अधूरी रह गई. लेकिन, दोनों की पत्नियाँ काफ़ी पढ़ी-लिखी हैं. विराट-अनुष्का (Virat-Anushka) के पास प्रोफेशनल डिग्रियाँ हैं.
Also Read…गली क्रिकेट के काबिल भी नहीं, फिर भी एशिया कप 2025 में खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी
Virat-Anushka कितने पढ़े-लिखे?
बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat-Anushka) से शादी की. विराट ने बहुत कम उम्र में ही टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली थी. क्रिकेट को करियर के तौर पर चुनने के कारण वह 12वीं के बाद पढ़ाई नहीं कर पाए.
लेकिन, अनुष्का ने आर्ट्स में ग्रेजुएशन और उसके बाद इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. वह अपनी खुद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी चलाती थीं. लेकिन, माँ बनने के बाद उन्होंने यह ज़िम्मेदारी अपने भाई को सौंप दी है.
रोहित-रितिका की एजुकेशन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर बड़े-बड़े गेंदबाजों को धूल चटाई है. लेकिन, क्रिकेट की वजह से वह भी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए. रोहित ने मुंबई के स्वामी इंटरनेशनल स्कूल और रिज़वी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से पढ़ाई की है.
वह बारहवीं पास हैं जबकि उनकी पत्नी रितिका सजदेह स्नातक हैं. पेशेवर डिग्री प्राप्त करने के बाद, उन्होंने अपने भाई बंटी सजदेह की खेल प्रबंधन कंपनी में खेल आयोजन प्रबंधक के रूप में अपना करियर शुरू किया।
Also Read…125 एकड़ में बसा अनोखा देश, जहां सिर्फ 400 नागरिक… और 20 साल का लड़का राष्ट्रपति