ICC ODI Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हिटमैन और किंग कोहली दोनों ही स्टार बल्लेबाजों का नाम आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) से गायब हो गया है।
जिसके बाद दोनों के फैंस को करार झटका लगा है। हालांकि आईसीसी ने इस मामले पर तुरंत सफाई दी है। तो आइए आपको बताते है आखिर क्या है पूर मामला…..
वनडे रैंकिंग से हटे रोहित शर्मा और विराट कोहली
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम के दोनों दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम पूरी तरह गायब हो गया है। हैरानी की बात यह है कि पिछली रैंकिंग में जहां रोहित दूसरे और विराट चौथे स्थान पर मौजूद थे, वहीं अब दोनों टॉप-100 खिलाड़ियों की सूची में भी दिखाई नहीं दे रहे। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और दोनों के फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं।
🚨 Rohit Sharma and Virat Kohli have been removed from ICC ODI rankings. pic.twitter.com/wQCI283kY6
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) August 20, 2025
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Prize Money: विजेता टीम बनेगी मालामाल, रनर-अप पर भी होगी पैसों की बारिश
फैंस कर रहे रिएक्ट
आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) का पोस्ट वायरल होने के बाद कई फैंस ने इसे “End of an Era” बताते हुए सवाल उठाया कि क्या यह दोनों का क्रिकेट करियर खत्म होने का संकेत है। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि यह ICC की तकनीकी गड़बड़ी का नतीजा है। क्योंकि इतने बड़े खिलाड़ियों का अचानक इस तरह से रैंकिंग से गायब होना किसी भी तरह से सामान्य नहीं माना जा सकता।
रैंकिंग लिस्ट से गायब रोहित- विराट का नाम
दरअसल, आईसीसी हर हफ्ते बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग (ICC ODI Ranking) अपडेट करता है। इस बार जब सूची सामने आई तो फैंस को सबसे बड़ा झटका यही लगा कि भारत के दोनों दिग्गज बल्लेबाज उसमें नजर ही नहीं आए। इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ लोगों ने इसे बीसीसीआई और आईसीसी की लापरवाही करार दिया, तो कई यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा कि “यह जरूर कोई गड़बड़ी है, वरना विराट और रोहित जैसे बल्लेबाजों का टॉप-100 से बाहर होना संभव नहीं है।”
आईसीसी ने दी सफाई
अब इस पूरे मामले पर आईसीसी को तुरंत सफाई देनी पड़ी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने स्पष्ट किया कि यह घटना किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन से जुड़ी नहीं है, बल्कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुई है। रैंकिंग अपडेट करते समय सिस्टम में आई त्रुटि के कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम अस्थायी रूप से सूची से गायब हो गया था। आईसीसी ने यह भी भरोसा दिलाया कि गलती को तुरंत सुधार लिया गया है और दोनों खिलाड़ियों की रैंकिंग पूर्व स्थिति में वापस आ गई है।
Rohit Sharma and Virat Kohli are back in the ICC ODI rankings after a glitch had caused their names to disappear, which has now been fixed. pic.twitter.com/Dc1pcc1uXW
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 20, 2025
यह भी पढ़ें: Asia Cup से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने अचानक टूर्नामेंट से नाम लिया वापिस