BCCI Central Contract: हर साल की तरह इस साल 2025 के लिए बीसीसीआई ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में इस बार कुल 16 खिलाड़ियों को जगह दी है। इन खिलाड़ियों को तीन ग्रेड में बांटा गया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर रखा है।
आइए जानते है आखिरी किस वजह से बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल नहीं किया है।
Central Contract से बाहर हुए रोहित- विराट!
दरअसल बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटरों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) का ऐलान किया है। बोर्ड ने करीब 16 खिलाड़ियों को ग्रेड A,B,C 3 कैटेगरी में बांटा है। ग्रेड ए में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर समेत 3 प्लेयर्स शामिल हैं। ग्रेड बी में शैफाली वर्मा समेत 4 प्लेयर्स हैं और ग्रेड सी में 9 प्लेयर्स शामिल किए गए हैं।
आपको बता दें, केटेगरी ए में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को शामिल किया गया है। वही लिस्ट बी में रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शैफाली वर्मा को शामिल किया है।
यह भी पढ़ें: अभी इतने सीजन और खेलना चाहते हैं एमएस धोनी! 42 की उम्र में भी नहीं भरा है क्रिकेट से दिल
BCCI Central Contract में इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह
ग्रेड ए: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा
ग्रेड बी: रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, शैफाली वर्मा
ग्रेड सी: यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर।
खिलाड़ियों को इतनी मिलेगी रकम
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) के ऐलान होने के बाद सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रेड ए में शामिल स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को 50-50 लाख रूपये सालाना मिलेंगे। वही ग्रेड बी में शामिल 4 प्लेयर्स को 30-30 लाख रूपये सालाना मिलेंगे। इसी के साथ ग्रेड सी में शामिल 9 महिला प्लेयर्स को सालभर में 10-10 लाख रूपये मिलेंगे। आपको बता दें, वर्ष 2022 में बीसीसीआई ने एलान किया था कि पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को मैच फीस बराबर दी जाएगी। हालांकि एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अंतर है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: PBKS ने पहले मैच में ही उतारी तगड़ी प्लेइंग XI, कप्तान अय्यर, चहल-मैक्सवेल के साथ धमाल मचाएंगे ये खिलाड़ी