Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे, रोहित शर्मा और विराट कोहली, एक बार फिर मैदान पर उतरने जा रहे हैं। लंबे समय से फैंस इस दिन का इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार वह तारीख तय हो गई है, जब दोनों दिग्गज एक साथ नजर आएंगे। तो आइए जानते है किस दिन मैदान पर नजर आएंगे हिटमैन और किंग कोहली…..
इस दिन मैदान पर नजर आएंगे Rohit Sharma and Virat Kohli
टीम इंडिया के दो सबसे बड़े दिग्गज, रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli), एक बार फिर मैदान पर नजर आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, दोनों खिलाड़ी 30 सितंबर से कानपुर में शुरू होने वाली भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए की तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे। यह मुकाबले 50 ओवर के होंगे और लंबे समय बाद दोनों दिग्गजों को एक साथ खेलते देखने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की टीम इंडिया से छुट्टी, अब 134 टेस्ट मैच खेलने वाला बनेगा हेड कोच
टेस्ट, टी20 से ले चुके संन्यास
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। दोनों ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वहीं मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से भी उन्होंने विदाई ले ली। अब वनडे फॉर्मेट ही एकमात्र ऐसा मंच बचा है, जहां फैंस उन्हें एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं। यही वजह है कि इस सीरीज को लेकर क्रिकेटप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।
भारत में खेले जाएंगे सारे मैच
कानपुर में होने वाले पहले मुकाबले से ही इस सीरीज की शुरुआत होगी। इसके बाद बाकी मैच भी भारत के अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाएंगे। यह सीरीज न केवल खिलाड़ियों की फॉर्म जांचने का मौका होगी बल्कि टीम इंडिया के भविष्य की तैयारी का भी हिस्सा मानी जा रही है। रोहित और विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का बड़ा अवसर साबित होगी।
टीम को देंगे मजबूती
रोहित शर्मा को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और कप्तानी के लिए जाना जाता है, वहीं विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) अपनी फिटनेस और लगातार रन बनाने की क्षमता के लिए मशहूर हैं। दोनों का अनुभव टीम इंडिया ए को मजबूती देगा और दर्शकों को भी रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि यह मुकाबले भारत की घरेलू सरजमीं पर हो रहे हैं, जिससे स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले इस टीम की हुई थू-थू, सिर्फ 80 रन पर ढेर, वर्ल्ड क्रिकेट में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड