टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज दौरे से वापस स्वदेश लौट चुके हैं। अब वे 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के दौरान एक्शन में नजर आएंगे, जहां भारत को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ना होगा। इस अहम टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा का धार्मिक अवतार फैंस के सामने आया है। दरअसल, एशिया कप 2023 से पहले रोहित शर्मा भगवान के शरण में पहुंच गए हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तिरुपति बालाजी के मंदिर पहुंचे रोहित
आज यानि रविवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के मंदिर परिसर में नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा भी दिखाई दे रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित और उनके परिवार को मंदिर से बाहर जाते हुए प्रशंसकों की भीड़ ने घेर लिया। जिसके बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस ने मिलकर उन्हें वहां से सुरक्षित निकलने में मदद की।
यहां देखिए वीडियों
Captain Rohit Sharma visited Tirupathi Balaji Temple with his Family ahead of Asia Cup.
— Tanay Vasu (@tanayvasu) August 13, 2023
कैसा रहा वेस्टइंडीज दौरा?
रोहित शर्मा के लिए वेस्टइंडीज दौरा अच्छा रहा। उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तीन पारियों में एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 240 रन बनाए। रोहित ने पहले मैच में 104 और दूसरे मैच में 80 और 57 रन की पारी खेली। वहीं, तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में उन्होंने सिर्फ के मैच खेला, जिनमें उन्होंने नाबाद 12* रन बनाए। इसके बाद उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए अपनी जगह छोड़ दी।
हाल ही में विराट कोहली भी गए थे मंदिर
आपको बता दें कि पिछले दिनों टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर समेत उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के कई मंदिरों और आश्रमों में गए थे। इसके बाद किंग कोहली के बल्ले से खेल के तीनों प्रारूपों में जमकर रन निकले। ऐसे में अब फैंस दुआ कर रहे हैं कि बालाजी का आशीर्वाद लेकर रोहित शर्मा भी एशिया कप और वर्ल्ड कप में विरोधियों के खिलाफ जमकर रन बनाए।
यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2023 में नहीं मिली जगह, तो भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना रह जाएगा अधूरा