Rohit Sharma: बीते शनिवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामना आया था, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) केकेआर के कोच अभिषेक नायर के साथ कुछ निजी बातचीत कर रहे थे। इस दौरान हिटमैन ने ऐसी बातें भी बोली, जिनसे पूरे क्रिकेट जगत में बवाल मच गया।
इस वाकिए के बाद अब रोहित काफी सतर्क हो गए हैं और शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच से पहले कैमरामैन से माइक बंद करने की अपील करते हुए नजर आए। इसका एक वीडियो भी इंटरनेट पर सामने आया है।
Rohit Sharma ने की माइक बंद करने की अपील
दरअसल, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान के किनारे पर धवल कुलकर्णी और कुछ लोगों से बात कर रहे। उनकी इस बातचीत को कैप्चर करने एक कैमरामैन वहां आ जाता है, जिसे देख रोहित हाथ जोड़कर माइक बंद करने की अपील करते हैं। वे कहते हैं,
“भाई यार, ऑडियो बंद कर भाई, एक ऑडियो ने तो मेरा वाट लगा दिया है।”
इस वाकिए का वीडियो आप खुद भी नीचे देख सकते हैं –
Ro – “bhai audio band karo haa…
Ek audio ne mera waat laga diya hai” 😭 pic.twitter.com/FCde6F8oXL— Isha (@isha45___) May 17, 2024
यह भी पढ़ें : इस गेंदबाज को देख कांप जाते थे रोहित शर्मा के पैर, बोले ‘मैच से पहले 100 बार देखता था वीडियो’
अभिषेक नायर से क्या बोले Rohit Sharma?
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अभिषेक नायर का बातचीत करता हुआ एक वीडियो इंटाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में हिटमैन कहते हैं, “एक-एक चीज चेंज हो रहा है। वो उनके ऊपर है। खैर जो भी हो, वो मेरा घर है भाई, वो मंदिर जो है ना मैंने बनवाया है। भाई मेरा क्या, मेरा तो ये लास्ट है।”
इस क्लिप के सामने आने के बाद से सभी अटकलें लगाने लगे कि यहां पर रोहित मुंबई इंडियंस में कप्तानी परिवर्तन पर जल्द ही सन्यांस लेने के विषय में बात कर रहे थे।
ऐसा रहा है Rohit Sharma का प्रदर्शन
37 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन काफी औसत रहा है। उन्होंने 13 मैचों में 29.08 की एवरेज और 145.42 के स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं। इसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है। वहीं, हिटमैन ने इस सीजन 35 चौके और 20 छक्के जड़े हैं।
यह भी पढ़ें : RCB-CSK होगी फाइनल से बाहर, तो इन 2 टीमों के बीच होगी IPL 2024 के खिताब के लिए भिड़ंत