Posted inक्रिकेट

बल्लेबाजी छोड़ गेंदबाजी करने उतरे रोहित शर्मा, प्रैक्टिस मैच में विराट कोहली के छुड़ाए पसीने, वायरल हुआ VIDEO 

Rohit Sharma Came Out To Bowl, Made Virat Kohli Sweat In The Practice Match, Video Went Viral

टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की काफी शानदार शुरुआत की है। पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर अफगानिस्तान और उसके बाद चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर नीली जर्सी वाली टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है।

इस दौरान भारतीय कप्तान ने अपने बल्ले से काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। तीनों मुकाबलों में भारत की जीत में उनका बड़ा योगदान रहा। मगर अब हिटमैन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर सभी विपक्षी टीमों में खलबली मच गयी होगी। दरअसल, रोहित बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले गेंदबाजी का अभ्यास करते नजर आए।

Rohit Sharma के इस कदम ने विपक्षियों में खलबली

Rohit Sharma

वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मंगलवार को नेट्स में कुछ ऐसा करते दिखे, जिससे अन्य टीमों की धड़कने बढ़ गई होंगी। रोहित को नेट्स में बॉलिंग का अभ्यास करते हुए देखा गया है। इस वाकिए की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

हिटमैन ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते नजर आए। इतना ही नहीं इस दौरान अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उनके पास ही खड़े दिखे और उन्हें टिप्स देते हुए नजर आए। दरअसल, भारत का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है, जिनके पास 4 बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में रोहित को भी गेंदबाजी करनी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: शार्दुल ठाकुर होंगे बाहर, तो इस खूंखार खिलाड़ी की होगी एंट्री, बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI 

पहले भी गेंदबाजी में जलवा दिखा चुके हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma

काफी कम लोगों को पता है कि रोहित बचपन में ऑफ़ स्पिनर ही बनाना चाहते थे, लेकिन कोच ने उन्हें बल्लेबाज बनने की सलाह दी और आज इसका नतीजा हम सभी के सामने है। हालांकि, पार्ट टाइम बॉलर के रूप में वे भूतकाल में कई बार गेंदबाजी कर चुके हैं।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम टेस्ट में 2, वनडे में 8 और टी20 इंटरनेशनल 1 विकेट दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने उन्होंने आईपीएल में हैट्रिक भी हासिल की है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार साल 2016 में गेंदबाजी की थी। तब रोहित ने एक ही ओवर फेंका था, जिसमें उन्होंने 11 रन खर्च किए थे।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version