Rohit Sharma : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूज़ीलैंड(IND vs NZ) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत होगी। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के लिए टीम इंडिया के फैंस बहुत उत्सुक है,क्योंकि इसी टीम ने वर्ल्ड कप 2019 में भारत के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को सेमीफाइनल में चकनाचूर किया था। अब इस मैच के प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते है? पूरे क्रिकेट जगत में इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है।
इस खिलाड़ी को मौका दे सकते है Rohit Sharma

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल मैच में किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे? इस बात पर क्रिकेट पंडित और फैंस तमाम प्रकार के विचार व्यक्त कर रहे है।
इसी बीच कुछ फैंस का ऐसा मानना है की नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को चोट लग गई थी,जिसके कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका न देकर उनकी जगह ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते है। फैंस का ऐसा मानना है की इनके आने से टीम की गेंदबाजी के साथसाथ बल्लेबाजी भी मजबूत हो सकती है।
सेमीफाइनल में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउन्ड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जैसा की हमने आपको पहले ही बताया की इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में मोहम्मद सिराज की जगह शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में शामिल कर सकते है।
ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को नंबर 8 पर भी बलोलेबाज़ी का विकल्प मिल जाएगा। वहीं जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी शुरुआती ओवर में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते है। आइए देखते है न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,सूर्यकुमार यादव,रवींद्र जडेजा,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज