Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,4,4,4,4.. IPL से पहले मैदान में रोहित शर्मा ने काटा बवाल, तूफान बल्लेबाजी करते हुए कूटे 309 रन

6,6,6,6,4,4,4,4.. Ipl से पहले मैदान में रोहित शर्मा ने काटा बवाल, तूफान बल्लेबाजी करते हुए कूटे 309 रन

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 के आगाज में अब कुछ ही दिन बाकी ही। 22 मार्च से शुरू होने वाली इस मेगा लीग की तैयारियां जोरो पर हैं। इंडियन प्रीमियम लीग के नए सीजन की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक तूफानी पारी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 309 रन कूट डाले हैं। तो आइए हिटमैन की इस जबरदस्त पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं….

Rohit Sharma ने जड़ डाले 309 रन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, हम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जिस पारी की बात कर रहे हैं, वो वर्ष 2009 में रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ खेली गई थी। इस मैच में रोहित ने मुंबई की टीम के लिए नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 322 गेंद का सामना करते हुए 309 रन जड़ डाले थे। इस मैच में हिटमैन ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों के खूब छक्के छुड़ाए। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 48 चौके और चार छक्के लगाए।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा, ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Rohit Sharma

रणजी ट्रॉफी 2009 में गुजरात और मुंबई के बीच बड़ा ही रोचक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान मुंबई ने पहली इनिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के तिहरे शतक के दम पर  648 और फिर दूसरे इनिंग में 180 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 502 रन बनाकर इस मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म किया।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ी ट्रिपल सेंचुरी

Rohit Sharma

36 वर्षीय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेल चुके है। लेकिन, अपना ट्रिपल शतक पूरा नहीं कर सके। हालांकि, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने का करिश्मा किया हुआ है। गुजरात के खिलाफ खेली गई 309 रनों की पारी के साथ ही हिटमैन का नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा ऐलान, अचानक संन्यास लेकर फैंस को दिया झटका

Exit mobile version