T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए 30वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। सांस थामने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। रोमांच से भरे इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर में जाकर निकला। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 68 रनों की लंबी पारी की बदौलत 133 रन बनाए।
हालांकि 134 रनों के लक्ष्य का सामना करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने महज 19.4 ओवर में जीत हासिल की। इस दौरान अफ्रीकी टीम की ओर से मार्करम (52) और मिलर (59) ने शानदार पारी खेली। वहीं इस हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया की उनकी टीम से कहां गलती हो गई।
दक्षिण अफ्रीका से मिली हार पर Rohit Sharma ने दिया बयान
दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,
“हमें उम्मीद थी कि पिच पर कुछ होगा। हम जानते थे कि यहां सिमर्स को काफी मदद मिलेगी। इसलिए यह टारगेट चेस करने के लिए आसान नहीं था। हमें लगता है कि हम बैटिंग में थोड़ा पीछे रह गए। हमने अच्छी फाइट की पर दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा खेल दिखाया।”
“जब आप स्कोर को देखते हैं तो आपको हमेशा यही लगता है कि आप गेम में हैं। हमें आज कई मौके मिले जिसे हम भूना नहीं पाए। हम आज बहुत अच्छा नहीं खेल पाए।”
रोहित ने की मिलर की तारीफ
रोहित (Rohit Sharma) ने आगे बताया कि,
“पिछले दो मुकाबले में हम फील्ड में काफी अच्छे थे। हम अपने मौके को रोक कर नहीं रख सके। मैंने देखा है कि लास्ट दो ओवर्स में स्पिनर्स के साथ क्या होता है। नए बल्लेबाजों के खिलाफ अश्विन के लिए परफेक्ट टाइम था बॉलिंग का मिलर ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए।”
सूर्यकुमार यादव ने लगातार दो अर्धशतक जड़े
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ में खेले गए इस मैच में में सूर्यकुमार ने 40 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। बता दें कि सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) का इस टुर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक हैं। इससे पहले सूर्यकुमार ने नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 51 रनों की शानदार पारी खेली थी। वह भारत के इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं।
यह भी पढ़िये :