Rohit Sharma Does Not Consider This Player Of Team India Worthy Of World Cup 2023

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से मैच अपने नाम कर ली। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाया. इस बीच टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने सभी खिलाड़ियों के सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान जब गिल ने रोहित शर्मा से शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी के बारे में सवाल पूछा तो रोहित ने बड़ा बयान दिया. दरअसल, शार्दुल की बल्लेबाजी को लेकर भारतीय कप्तान ने कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद उनकी जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

Team India
Team India

दरअसल, गिल ने रोहित से पूछा कि क्या हुआ, आप केएल राहुल से पहले शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहते थे. इस पर रोहित ने कहा कि, हां प्लानिंग थी लेकिन बाद में ऐसा नहीं हो सका. लेकिन शार्दुल ठाकुर बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और उनकी बारी आएगी. इस बातचीत के दौरान गिल ने कहा कि हां, फैंस भी इस बात से काफी निराश हैं कि वे शार्दुल की बल्लेबाजी नहीं देख सके.

जब गिल ने पुल शॉट पर रोहित के आउट होने के बारे में पूछा तो रोहित ने कहा कि हां, मुझे इसे ऊंचा मारना चाहिए था. लेकिन यह कम खेला गया। जिसके कारण मैं आउट हो गया.

यह भी पढ़ें: “ड्रेसिंग रूम में बहुत अच्छा माहौल है” प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद विराट कोहली ने जीता सबका दिल, रोहित की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे

अगले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार टीम इंडिया

Team India

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 का सफर अबतक अच्छा गुजरा है. लेकिन अपने पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड मैच खेलना है. अगर दोनों टीमों की बात की जाए तो कागज पर दोनों ही टीमें बहुत संतुलित दिखाई देती है. लेकिन वर्ल्ड कप रिकॉर्ड में न्यूजीलैंड टीम का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है. अबतक दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप में 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से न्यूजीलैंड ने 5 और टीम इंडिया से 3 मैच जीते हैं और 1 मैच बिना कोई नतीजा के समाप्त हुआ है. वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को सेमीफइनल में हराया था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: बहुत बड़े सेल्फिश निकले विराट कोहली, शतक पूरा करने के लिए कर दी ओछी हरकत