Rohit Sharma : टीम इंडिया (Team India) की नजरें 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पर है। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 क्व शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ओडीआई मैचों की सीरीज भी खेलेगी। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिए अंतिम मौका होगा। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के 2 स्क्वाड की घोषणा की गई,पहले 2 मुकाबलों में टीम इंडिया की अगुवाई केएल राहूल (KL Rahul) करते हुए नजर आएंगे,जबकि अंतिम मुकाबलें में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले 3 ओडीआई मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के दो बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में एंट्री नहीं दी है। टीम इंडिया के स्क्वाड में फ्लॉप खिलाड़ियों को जगह दी गई लेकिन इन फॉर्म खिलाड़ियों को स्क्वाड के बाहर रखा गया है। यह देखकर यही लगता है की अब उन दोनों खिलाड़ियों का करियर खत्म हो गया है। आगे हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारें में बताने वाले है।
1.युजवेन्द्र चहल
टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम इंडिया के एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में नहीं चुना गया था,उसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब हंगामा किया था। तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट ने भी चहल के सिलेक्शन न होने पर अपनी प्रतिक्रिया भी रखी थी। अब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी टीम इंडिया के स्क्वाड में युजवेन्द्र चहल को मौका नही दिया गया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 ओडीआई मैचों की घरेलू सीरीज में अपनी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को अंतिम रूप देने और अपने बेंच को मजबूत करने के लिए कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में एंट्री कराई है। इसमे आर अश्विन का नाम सबसे चौंकाने वाला है,जिन्होंने अपना अंतिम ओडीआई मैच 20 महीने पहले खेला था।

वही टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ होने वाली सीरीज के दोनों स्क्वाड में वनडे में लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम है। इन सबके बीच टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम इंडिया के टीम प्रबंधन और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली ओडीआई सीरीज में भी मौका न देकर यह बताया दिया की युजवेन्द्र चहल टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बैकअप प्लान में भी शामिल नही है। ऐसे में अब यही लगता है टीम इंडिया के प्रमुख लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल का वनडे करियर समाप्त हो गया है। अब उनका टीम इंडिया के ओडीआई स्क्वाड में वापसी कर पाना मुश्किल लग रहा है,चहल इस फॉर्मैट से सन्यास के विषय में भी सोच सकते है।