Posted inक्रिकेट

रोहित शर्मा ने 700 विकेट लेने वाले दिग्गज खिलाड़ी का वनडे करियर किया खत्म, जल्द करेगा संन्यास का ऐलान

Rohit Sharma Ends R Ashwin'S Odi Career By Ruling Him Out Of Asia Cup 2023

 R Ashwin: आगामी एशिया कप बेहद खास है। इसमें भाग लेने वाली 6 में से 5 टीमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश अक्टूबर और नवंबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 का भी हिस्सा हैं। ऐसे में ये पांचों टीमें एशिया कप को वर्ल्ड कप के वार्म अप के नजरिए से ले रही होंगी। इसकी बहुत ज्यादा संभावना हैं कि कई टीमों की एशिया कप और वर्ल्ड कप की टीम समान हो।

इसी क्रम में रविवार को एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का भी ऐलान हो गया। इस स्क्वॉड का सबसे दिलचस्प हिस्सा स्पिन डिपार्टमेंट है। चयनकर्ताओं ने केवल एक ही स्पिन स्पेशलिस्ट गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में जगह दी है। कुलदीप के साथ ऑलराउंडर्स अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को स्पिन विभाग को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके बाद फैंस रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) जैसे दिग्गज स्पिनर को मौका ना देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई की आलोचना कर रहे हैं।

खत्म हुआ अश्विन का करियर

Ravichandran Ashwin

भारत को एशिया कप 2023 के अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलने हैं। यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को स्क्वाड में शामिल न करना टीम इंडिया को काफी भारी पड़ सकता है।  अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 712 विकेट चटकाए हैं।

अश्विन को एशिया कप की स्क्वाड में नहीं चुना जाना दर्शाता है कि वे टीम मैनेजमेंट की वर्ल्ड कप की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। अश्विन ने अपने आखिरी ओडीआई मुकाबला पिछले साल जनवरी में खेला था। ऐसे में दाएं हाथ का यह स्पिनर वर्ल्ड कप 2023 के बाद एकदिवसीय प्रारूप से सन्यांस की घोषणा कर सकता है।

इसे भी पढ़ें:- एशिया कप में BCCI भेजेगी अपनी B टीम, शुभमन गिल को कप्तानी, तो रिंकू-यशस्वी सहित 7 खिलाड़ियों का डेब्यू

अश्विन को बाहर करने पर रोहित ने दी सफाई

Ajit Agarkar And Rohit Sharma

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन (R  Ashwin) को एशिया कप 2023 की स्क्वाड में शामिल नहीं करने को लेकर सफाई भी दी। उन्होंने अक्षर पटेल का बचाव करते हुए कहा कि अक्षर के होने से टीम की बल्लेबाजी में गहराई आती और इस साल सीमित ओवरों के प्रारूप में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। रोहित ने कहा,

“अक्षर ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया, खासतौर पर वाइट बॉल क्रिकेट में। उनके वहां होने से हमें अधिक विकल्प मिलते हैं। इससे हमें पहले एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को रखने का विकल्प मिलता है, जो ऊपर जाकर स्पिनरों को खेल सकता है और फिर वो हमारे लिए बल्लेबाजी में गहराई भी पैदा करते हैं। हमने अश्विन और वाशिंगटन के बारे में भी बात की।  जैसा कि आपने देखा, चहल भी जगह बनाने से चूक गए, क्योंकि हम केवल 17 खिलाड़ियों को ही शामिल कर सके।”

इसे भी पढ़ें:- अगरकर ने कोहली से निकाली दुश्मनी, खास दोस्त को टीम इंडिया से किया बाहर, अब जल्द लेना पड़ेगा संन्यास

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version