Posted inक्रिकेट

विराट कोहली के इन 3 जिगरी दोस्तों का रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर किया खत्म, भरी जवानी में लेना पड़ेगा संन्यास

Rohit-Sharma-Ends-Test-Career-Of-Virat-Kohlis-3-Best-Friends-Will-Decide-To-Retire-Soon

Team India : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जब टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे उस समय उनके दोस्तों का टीम इंडिया (Team India) मे बहुत वर्चस्व था लेकिन जैसे ही विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया,उनके कई दोस्तों के लिए अच्छा नही हुआ। विराट कोहली के बाद से रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया,जिसमे रोहित शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) के कई दोस्तों को टीम इंडिया से बाहर बैठा दिया और अब टीम इंडिया मे उनकी वापसी की दूर दूर तक गिंजाइस नही बची है। आज हम विराट कोहली के 3 ऐसे दोस्तों के बारे मे बताने जा रहे है,जिन्हे रोहित शर्मा ने टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर उन्हे सन्यास लेने पर मजबूत कर दिया है।

1. ऋद्धिमान साहा

Wriddhiman Saha

टीम इंडिया (Team India) मे लंबे समय तक टेस्ट टीम का विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप मे अपनी सेवा देने वाले ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) मौजूदा समय मे टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। ऋद्धिमान साहा और विराट कोहली (Virat Kohli) की दोस्ती काफी गहरी थी,दोनों के बीच टेस्ट मैच के दौरान अच्छी जुगलबंदी देखने को मिलती थी। इस साल जब आईपीएल मे ऋद्धिमान साहा ने एक अच्छी पारी खेली थी, उस दौरान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी मे ऋद्धिमान साहा की तस्वीर लगाकर उनकी तारीफ की थी। विराट कोहली (Virat Kohli) के अच्छे दोस्तों मे शामिल ऋद्धिमान साहा को रोहित शर्मा ने टेस्ट टीम की कप्तानी संभालते ही टीम इंडिया (Team India) से हमेशा के लिए बाहर कर दिया है। जिसके बाद से ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के लिए सन्यास के अतिरिक्त दूसरा और कोई रास्ता नही बचा है। ऋद्धिमान साहा जल्द ही सन्यास का एलान कर सकते है।

यह भी पढ़े..‘वहां तो बवाल मचेगा..’, पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए रोहित शर्मा ने दे दिया ऐसा बयान, कि लग सकती है पड़ोसी देश को मिर्ची

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version