World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच 5 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के मुकाबले के साथ ही शुरू हो जाएगा। भारत वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को करेगा। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग XI की चर्चा हर कोई कर रहा है। फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट तक भारतीय टीम के प्लेइंग XI का अनुमान लगा रहे है,की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग XI में किन खिलाड़ियों का चयन करेंगे। ऐसे में यह भी खबर आ रही है की कप्तान रोहित प्लेइंग XI से रवींद्र जडेजा को बाहर करके टीम में दूसरे खिलाड़ी को मौका दे सकते है।
World Cup 2023 के प्लेइंग XI में होगा यह खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? इसको लेकर भारतीय टीम फैंस में चर्चा बहुत तेज है। इसी बीच ऐसा भी सुनने को मिल रहा है की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबलें में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह आर अश्विन (R Ashwin) को शामिल कर सकते है। भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच चेन्नई में खेला जाएगा और इस पिच पर आर अश्विन बचपन से ही खेलते आए है,ऐसे में अनुभव को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा रवींद्र जडेजा की जगह आर अश्विन को भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकते है।
इस तरह होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम के पहले मुकाबलें में पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल करते हुए नजर आ सकते है। वहीं नंबर 3 पर स्तर बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते है। नंबर 4 पर ईशान किशन को मौका मिल सकता है,जबकि नंबर पाँच पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते है।
नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। उसके बाद आर अश्विन और शार्दूल ठाकुर के रूप में दो ऑलराउंडर बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ऑलराउंडर आर अश्विन के साथ स्पिन गेंदबाजी की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शार्दूल ठाकुर के साथ तेज गेंदबाजी में अपनी भूमिका निभा सकते है।
World Cup 2023 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा(कप्तान),शुभमम गिल,विराट कोहली,ईशान किशन,केएल राहुल,हार्दिक पंड्या,आर अश्विन,शार्दूल ठाकुर,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह