Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के तहत मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नजमुल हसन शांतो के हाथों में टीम की कमान है। बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 48 रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद उनकी वाइफ का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा के आउट होने पर रितिका के उड़े होश

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोक लिया। हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि वह 300 से ऊपर का स्कोर बनाने में कामयाब हो जाएंगे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में लगा। हिटमैन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए। रोहित (Rohit Sharma) के आउट होने के बाद उनकी वाइफ रितिका (Ritika Sajdeh) काफी निराश हो गईं। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Ritika left heartbroken after rohit got out. pic.twitter.com/DLMBEwjY0I
— choklizz (@choklizz178093) October 19, 2023
बांग्लादेश ने पहले खेलकर बनाए थे इतने रन

महाराष्ट्र के पुणे में आज यानि 19 नंबर को आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत मैच नंबर-17 में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) का आमना-सामना हुआ। सिक्का उछला और बांग्लादेश के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की तरफ से तनजिद हसन (51) और लिट्टन दास (66) ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद बांग्लादेश की पारी एकदम से लड़खड़ा गई। आखिरी के ओवरों में महमूदुल्लाह (46) की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।