टीम इंडिया को कल कंगारुओं के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 270 रनों के लक्ष्य भारत के लिए टेढ़ी खीर साबित हुई और पूरी टीम केवल 248 रनों पर सिमट गई। भारतीय बल्लेबाजों में से केवल विराट कोहली ही बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहे। इनके अलावा अन्य सभी बल्लेबाजों ने क्रीज पर टिकने की कोशिश नहीं की और महत्वपूर्ण समय में अपना विकेट गंवाकर टीम को और मुसीबत में ढकेलते गए।
अब तमाम खिलाड़ी आईपीएल में शिरकत करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि इसके तुरंत बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाएगा। ऐसे में कल के मुकाबले के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के वर्क लोड को लेकर बात की। इसके अलावा रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को मिलने वाले आराम का भी जिक्र किया।
ज्यादा वर्कलोड के कारण चोटिल हो रहे खिलाड़ी
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए चोटिल होते खिलाड़ियों ने चिंताएं बढ़ाने का काम किया है। इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे उपर है जोकि बीते कुछ महीनों से पीठ की चोट के चलते क्रिकेट मौदान से दूर हैं। यही नहीं,हाल ही में उन्हें सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड भी जाना पड़ा।
वहीं, श्रेयस अय्यर को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी। इसके कारण श्रेयस अय्यर एकदिवसीय श्रंखला में हिस्सा नहीं ले पाए थे और खबरें ऐसी आ रही हैं कि वह आईपीएल के पहले हाफ में उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में जबकि भारत को इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, एशिया कप और विश्व कर खेलना है, टीम मैनेजमेंट को खिलाड़ियों के वर्कलोड और उनकी ट्रेनिंग आदि पर ध्यान देने की जरूरत है।
“अपना ध्यान खुद रखना होगा”
तीसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया की कमियां खुलकर सामने आई। कुछ खिलाड़ियों ने पूरी सीरीज के दौरान बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार यादव उनमें से एक रहे जो लगातार तीन मैचों में अपना खाता खोल पाने में असफल रहे। बता दें कि उन्हें चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह मौका दिया गया था।
श्रेयस अय्यर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट आई थी। अब तमाम खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। इस साल काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है जिसके कारण खिलाड़ियों पर अधिक वर्कलोड होगा। इसपर कप्तान रोहित शर्मा ने कल के मैच के बाद चर्चा भी की। रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के आराम के सिलसिले में भी बात करते हुए कहा,
“मुझे संदेह है कि कोई खिलाड़ी आईपीएल के दौरान ब्रेक लेगा या नहीं। यह सब फ्रेंचाइजियों पर निर्भर है क्योंकि अब वह उनकी जिम्मेदारी हैं, लेकिन हमने उन्हें कुछ संकेत दिए हैं।इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह खिलाड़ियों पर निर्भर है कि अगर उन्हें लगता है कि वर्कलोड अधिक हो रहा है, तो वे 1 या 2 मैचों के लिए ब्रेक ले सकते हैं।”
यह भी पढ़ें: VIDEO: बल्ला छोड़ धोनी ने बजाई सिटी, तो ब्रावो ने भी कैप्टन कूल के साथ मिलाई ताल से ताल, वायरल हुआ ये मज़ेदार वीडियो