Posted inक्रिकेट

आकाश चोपड़ा ने बताई रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में खामियां, कहा इसी वजह से हैं फ्लॉप

Rohit Sharma

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया जिसमें भारत को 420 रनों के लक्ष्य मिला है। इस मैच पर कब्जा करने के लिए रोहित शर्मा की अच्छी पारी का इंतजार था, लेकिन पहले पारी में ही रोहित शर्मा फ्लॉप हो गए और दूसरी पारी के बस 12 रन ही बना सके। दूसरी पारी में बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने लिया। लीच ने रोहित शर्मा को बोल्ड किया। रोहित ने क्या गलत किया इस पर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाये हैं

जैक लीच के बाहर जाती हुई गेंद पर रोहित बोल्ड हो गए। आकाश चोपड़ा ने बताया कि वह गेंद की लाइन तक नही पहुचे। लीच ने रोहित शर्मा को जिस बॉल पर बोल्ड मारा था उसे लेग साइड पर फेके थे, जिसे रोहित चकमा खा गए और गेंद रफ पर पड़कर ज्यादा स्पिन हो गई और रोहित शर्मा के स्टंप से जा टकराया। आकाश चोपड़ा ने बताया कि रोहित शर्मा ने छोटा पैर निकाला और वो गेंद की पिच तक नहीं पहुंचे। वही इस पर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि रोहित LBW से बचने के लिए वह गेंद खेल रहे थे।

8 टेस्ट मैच में शर्मा का पारी

पिछले 8 पारियों में रोहित ने कुछ खास प्रदर्शन नही कर सके। इन 8 पारियों में सिर्फ 1 ही अर्धशतक बनाये है। अगर रोहित ऐसे ही खेलते रहे तो ओपनिंग बल्लेबाजी के लिये दिक्कत हो सकता है। ओपनिंग के लिये भारत के पास मयंक अग्रवाल और के.एल. राहुल दो ऑपशन हैं।

रविचंद्रन अश्विन के कहर से इंग्लैंड 178 पर सिमटा

पहले टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी मात्र 178 रन पर सिमट गई। अश्विन के बेहतरीन गेंदबाजी से इंग्लैंड 178 पर हु सिमट गया।अश्विन ने 6 विकेट लिए वही इंग्लैंड के प्लेयर रुट सबसे ज्यादा 40 रन बना सके। वही भारतीय टीम भी दूसरी पारी में कुछ खास नही कर सका और 192 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड ने इस मैच को 227 रन से अपने नाम कर लिया।

Exit mobile version