Posted inक्रिकेट

रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट, इस दिन टीम इंडिया में तेज गेंदबाज की होगी वापसी

Rohit-Sharma-Gave-An-Update-On-Jasprit-Bumrah-Return-To-Team-India

Rohit Sharma: भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल चुकी है. इसी बीच टीम इंडिया के फैंस को कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी खुशखबरी दी है. बीते कुछ महीनों से बीसीसीआई लगातार चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है. एशिया कप और वर्ल्ड कप नजदीक है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये बड़ी परेशानी बनी हुई है. लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस और वापसी को लेकर बड़ी अपडेट दी है.

बुमराह की चोट पर कप्तान ने दिया अपडेट

जसप्रीत बुमराह पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपडेट देते हुए कहा कि वह अभी नहीं जानते कि जस्सी आयरलैंड दौरे पर जाएंगे या नहीं लेकिन टीम नजरिए से यह बात काफी अच्छी होगी कि वह वर्ल्ड कप 2023 से पहले ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें. भारतीय तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला बीते साल सितंबर में खेला था.

इसके बाद से ही वो लगातार चोट के चलते टीम से बाहर हैं. सर्जरी के बाद अब वो एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और जमकर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. बुमराह को लेकर ऐसी खबरे हैं कि वो अगस्त में आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ रवाना होंगे.

आयरलैंड दौरे पर बुमराह जाएंगे या नहीं रोहित शर्मा ने दी जानकारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जुलाई यानी आज भारत अपना पहला वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी. उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और वापसी पर अपडेट दी. उन्होंने तेज गेंदबाज के बारे में बातचीत करते हुए कहा,

“देखिए उनका टीम के साथ जो अनुभव रहा है और जिस तरह की वो गेंदबाजी करते हैं, जो चीज वो टीम में लेकर आते हैं वो काफी महत्वपूर्ण है. वो बहुत बड़ी इंजरी से वापसी करके आए हैं. ऐसे में वो अभी आयरलैंड दौरे पर जाएंगे या नहीं अभी इसे लेकर किसी भी तरह का कोई चयन नहीं है.”

वर्ल्ड कप से पहले जितने मैच खेलें हमारे लिए उतना अच्छा है- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए कहा,

“अगर जसप्रीत बुमराह को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का मौका मिलता है तो ये अच्छी बात होगी. हमारी कोशिश यही होगी कि वो वर्ल्ड कप से पहले जितना हो सके उतने मुकाबले खेलें. इतनी बड़ी इंजरी के बाद आप जब वापसी करते हैं तो फिटनेस और मैच फीलिंग की काफी कमी होती है.

इसलिए वो जितने मैच खेलेंगे वो उनके और टीम दोनों की बेहतरी के लिए अच्छा होगा. देखते हैं कि एक महीने में वो कितने मुकाबले खेलते हैं, और उनके लिए क्या क्या प्लान बनाए गए हैं. इससे ये भपी पता चलेगा कि उन्होंने खुद को कितना रिकवर किया है. हम एनसीए के टच में हैं. चीजें पॉसिटिव हो जा रही हैं,.. जो अच्छी खबर है. “

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या को आराम दिया जाएगा. जबकि जसप्रीत बुमराह वापसी करते हैं तो उन्हें कप्तानी की भी जिम्मेदारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान ने मिलकर चीन को चटाई धूल, महज 23 रनों पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, 15 मिनट में मैच खत्म 

Exit mobile version