Rohit Sharma Got Out While Hitting A Six Wife Ritika Sajdeh Left Heartbroken

Rohit Sharma: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए धमाकेदार साझेदारी की। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए विस्फोटक अंदाज में 100 रन जोड़े। गिल 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं अब रोहित ने भी अपना विकेट गंवा दिया है। दरअसल हिटमैन बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मिड ऑन पर वेस्ले बरेसी द्वारा लपक लिए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में हुए आउट

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत और नीदरलैंड की टीमें विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। दोनों ही टीमें जीत के साथ लीग स्टेज को समाप्त करना चाहेंगी। हालांकि नीदरलैंड के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) इस समय प्रचंड फॉर्म में है। उसी का नमूना इस मुकाबले में भी अब तक देखने को मिला है। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की है। हालांकि इसी बीच उन्होंने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 61 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दरअसल रोहित (Rohit Sharma) बास डी लीडे की गेंद को मिड ऑन के ऊपर से छक्का मारना चाहते थे। मगर गेंद ने अधिक दूरी नहीं की और बाउंड्री पर खड़े वेस्ले बरेसी ने उनका एक अच्छा कैच पकड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: VIDEO : रोहित-विराट से लेकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने दिखाया इंडियन स्वैग, कुर्ते-पजामे में सज धजकर पहुंचे दिवाली पार्टी मनाने

नीदरलैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारतीय टीम

Virat Kohli
Virat Kohli

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के तहत भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) आमने-सामने है। सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए केवल 11.5 ओवर में 100 रन जोड़े। गिल ने 51 रनों की पारी खेली। वहीं रोहित ने भी 54 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। फिलहाल विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं।

जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान