भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज अब से कुछ ही देर बाद पंजाब के मोहाली के स्टेडियम से हो जाएगा। यह सीरीज वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिहाज से भी काफी ज्यादा अहम होने वाली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम और टीम इंडिया (Team India) की टीमें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपना पहला मैच चेन्नई में आमने-सामने भिड़ने वाली है। इसी कारण से भी यह सीरीज ओर भी ज्यादा टक्कर की हो जाती है।
इस खिलाड़ी की हुई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर टीम इंडिया के ऐलान बीते दिनों कर दिया गया था। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया, तो कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। जिसमें सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं। लेकिन यदि आस्ट्रेलिया के खिलाफ आर अश्विन (R Ashwin) जैसे प्लेयर कुछ बड़ा कमाल कर दिखाते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिल सकती है।
आर अश्विन (R Ashwin) इस समय वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनकी लंबे समय बाद वापसी हो रही है। वनडे में वापसी कर रहे हैं रविचन्द्रन अश्विन यह जरूर चाहेंगे कि वह इस सीरीज में सबसे शानदार प्रदर्शन करें और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टिकट कटा लें। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी आखरी समय पर अपने स्क्वाड में परिवर्तन कर सकते हैं।
500 से ज्यादा विकेट

गौरतलाप है कि यहां आर अश्विन (R Ashwin) के प्रदर्शन पर किसी भी प्रकार की कोई भी किंतु या परंतु नहीं है। वर्ल्ड कप 2011 के टीम स्क्वाड में वह प्रमुख स्पिनर में से एक थे। लेकिन इस बार वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में उनका नाम नहीं आने से काफी फैंस भी हैरान रहे। वास्तव में आईसीसी के तीनों फॉर्मेट के मिलकर आर अश्विन के नाम 700 से भी ज्यादा विकेट हैं।
उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो 94 टेस्ट मैचों में उन्होंने 489 विकेट लिए हैं। इस दौरान आठ बार वह एक मैच में 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं। 34 बार 5 विकेट हॉल और 24 बार 4 विकेट हॉल का भी रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है। 65 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैचों में उन्होंने 72 विकेट लिए हैं। 113 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 151 विकेट भी हैं।
इसे भी पढ़ें:-
चोट के चलते 6 महीनों के लिए टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप के साथ IPL भी करेगा मिस