Rohit Sharma Have Been Taking This Special Training Since 9 Months For World Cup 2023 Wife Ritika Is Also Helping

Rohit Sharma: विश्व भर के सभी क्रिकेट प्रशंसकों को इंतजार होगा आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का जिसका आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। भारत इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को घरेलू परिस्थितियों का काफी फायदा मिलने वाला है। देखना है रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल होती है या नहीं। इसी बीच हिटमैन ने खुलासा किया है कि वह पिछले 9 महीने से विश्व कप की खास रूप से तैयारी कर रहे हैं। वो तैयारी क्या है, उसका विवरण हम इस लेख में आगे देने जा रहे हैं।

Rohit Sharma वर्ल्ड कप के लिए कर रहे हैं खास तैयारी

Rohit Sharma Team India Captain
Rohit Sharma Team India Captain

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर इस बार भारत को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जिताने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी वह काफी अलग अंदाज में कर रहे हैं। बीते दिन भारतीय कप्तान से इसका खुलासा किया। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान रोहित (Rohit Sharma) ने बताया कि पिछले 9 महीने से उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई है और उनके मोबाइल में कोई भी सोशल मीडिया से जुड़ा एप नहीं है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा,

“पिछले 9 महीनों से मेरे फोन पर ट्विटर या इंस्टाग्राम नहीं है – अगर मुझे कोई विज्ञापन से जुड़ा पोस्ट करना होता है, तो मेरी पत्नी इसे संभालती है – ये ध्यान भटकाने वाली चीजें हैं – यह समय और ऊर्जा की बर्बादी है – इसलिए मैंने इससे दूरी बनाई हुई है क्योंकि अगर यह मेरे फोन में होगा तो मैं इसे देखूंगा”।

यह भी पढ़ें: करोड़ों में हैं केएल राहुल की नेटवर्थ, इन-इन तरीकों से कमाते हैं पैसे, लाइफ स्टाइल देखकर आपके उड़ जाएंगे होश

टीम इंडिया इस दिन करेगी अपने अभियान की शुरुआत

World Cup 2023 Team India
World Cup 2023 Team India

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की 5 अक्टूबर से शुरुआत होने जा रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पहले मैच में आमने-सामने होगी। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की समाप्ति 19 नवंबर को होगी। टीम इंडिया की अगर बात करें तो वह अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में करेगी। 8 अक्टूबर को यह मैच खेला जाएगा। हालांकि दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का होगी। बता दें कि यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने अपने घर में विश्व कप ट्रॉफी जीतने का चैलेंज होगा।

WATCH: धोनी को लेकर आई बड़ी अपडेट, क्रिकेट छोड़ फिल्मों में करेंगे काम! ऋतिक रौशन अवतार हुआ वायरल