Rohit Sharma Ignored Virat Kohli Did Not Hear His Suggestion Showed Anger On Him

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आमने-सामने है। इस मुकाबले की अगर बात करें तो टॉस जीता टीम इंडिया ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने खराब शुरुआत के बावजूद 50 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 273 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब हो जाएगी, मगर भारतीय गेंदबाजों ने आखिर में टीम की वापसी करवाई। हालांकि इस मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच तकरार देखने को मिली।

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच तकरार

Virat Kohli
Virat Kohli

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। दोनों अपने चार में से 4 मुकाबले जीत चुकी है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस हुआ और परिणाम भारत के पक्ष में गया। उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलने उतरी कीवी टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद एक अच्छा कमबैक किया। दबाव में फंसी टीम इंडिया की तरफ से एक खराब मंजर देखने को मिला। दरअसल मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) रोहित शर्मा के पास कोई सुझाव लेकर आए थे। मगर रोहित ने कोहली (Virat Kohli) को फटकार दिया।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बाद सुबह उठते ही इन 2 फर्जी खिलाड़ियों पर रोहित शर्मा का फूटेगा गुस्सा, दूध में पड़ी मक्खी की तरह टीम इंडिया से करेंगे बाहर

न्यूजीलैंड ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का आमना-सामना है। सिक्का उछला और भारतीय टीम के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे और विल यंग केवल 19 रनों के भीतर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद रचिन रवींद्र (75) और डेरिल मिचेल (130) ने टीम को संभाला और 150 से ज्यादा की साझेदारी की। इन पारियों के दम पर कीवी टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए।

 

वर्ल्ड कप हारते ही संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खेलेंगे क्रिकेट