Rohit-Sharma-Imitates-Shreyas-Iyer-Century-Celebration-You-Will-Be-Surprised-To-See-Him

Shreyas Iyer: टीम इंडिया (Team India) मुंबई के वानखेड़े मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल मैच खेल रही है. इस मैच में टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. इस मैच में भारत की ओर से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 117 रन और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 105 रन बनाए. मैच के दौरान कुछ मजेदार पल भी देखने को मिले. श्रेयस अय्यर के शतक लगाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी नकल की.

Rohit Sharma ने उतार Shreyas Iyer का नकल

Shreyas Iyer

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और तूफानी अंदाज में अपना शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. लेकिन जब श्रेयस ने अपना शतक पूरा किया तो उन्होंने बल्ला उठाकर अपने शतक का जश्न मनाया. इस दौरान कैमरामैन का फोकस टीम के डग आउट पर रहा. इस दौरान रोहित श्रेयस को कॉपी करते नजर आए. श्रेयस के शतक के बाद रोहित ने ये कॉपी की. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ की शानदार बल्लेबजी

Team India

इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. और टीम के बल्लेबाजों ने उनके फैसले को सही साबित कर दिया. रोहित शर्मा ने एक बार फिर टीम को शानदार शुरुआत दी. हालांकि, वह अपने अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद गिल और कोहली ने अच्छी साझेदारी की. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी शतक निकले. कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी के जज्बे को सलाम, गोली खाकर और इंजेक्शन लगाकर खेल रहा भारत के लिए मैच और लगा रहा शतक

यह भी पढ़ें:  सूर्यकुमार यादव पर मेहरबान हुए अजीत अगरकर, 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में दिया मौका