Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 9वां मैच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान गुजरात के एक गेंदबाज ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से अपने अपमान का बदला लेते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा से किया पुराना हिसाब पूरा
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज है। आपको बता दें, कुछ समय पहले सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था। तब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिराज के बारे में जो कहा था, अब आईपीएल में इस भारतीय गेंदबाज ने उसे सही साबित कर दिया, वो भी रोहित का ही विकेट उड़ाकर। आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में सिराज को सिलेक्ट न करने पर रोहित ने उन्हें नॉट इफेक्टिव बताया था। लेकिन आईपीएल में अब सिराज ने उन्हीं को बोल्ड कर के भारतीय कप्तान को गलत साबित कर दिया है।
𝙄.𝘾.𝙔.𝙈.𝙄
Sit back and enjoy Mohammed Siraj's sizzling timber strikes that rocked #MI's chase early on⚡🙌
Scorecard ▶ https://t.co/lDF4SwnuVR #TATAIPL | #GTvMI | @gujarat_titans | @mdsirajofficial pic.twitter.com/BN2umNV1HT
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2025
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तय हुए भारत के ओपनर, अभिषेक – ईशान को मिला मौका, सैमसन का पत्ता हुआ साफ़
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद हुए बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस वक्त टीम के सबसे अहम गेंदबाज बन चुके हैं। वो पिछले कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन पिछले घरेलू सत्र के बाद से सिराज की गेंदबाजी में वो धार देखने को नहीं मिल रही है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में सभी को अपने प्रदर्शन से निराश किया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी वो थके हुए नजर आए। उन्होंने 20 विकेट जरूर लिए लेकिन इसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मैनेजमेंट ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका नहीं दिया। जिसके बाद सिराज ने आईपीएल में शानदार वापसी की है।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी नहीं IPL 2025 के बाद ये दो बूढ़े खिलाड़ी लेंगे संन्यास, ढूंढ चुके हैं अपने लिए दूसरी नौकरी