Posted inक्रिकेट

कप्तान Rohit Sharma मयंक के मोह में पड़कर इस प्लेयर का करियर कर रहे हैं बर्बाद! विस्फोटक अंदाज में करता है बल्लेबाजी

Rohit Sharma

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बाद हाल ही में क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है। हालांकि रोहित की कप्तानी के दौरान टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-0 से हराया है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के मोह में पड़कर 22 साल के एक घातक प्लेयर को मौका नहीं दिया था, जिससे इस खिलाड़ी के करियर पर पावरब्रेक लगते हुए दिखाई दे रहे हैं।

नए कप्तान के चलते इस खिलाड़ी की करियर पड़ा खतरे में

आपको बता दें कि, रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दोनों ही मैचों में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को खेलने का मौका नहीं दिया था। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को यह अवसर दिया गया था। जबकि मयंक श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। वह रन बनाना तो दूर की बात है। क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे थे। फिर भी रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को मौका नहीं दिया।

रोहित-शुभमन के बीच गजब का तालमेल

मालूम हो कि, शुभमन गिल जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। आपको बता दें कि, स्टार बल्लेबाज शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया में कई मैचों में जिताऊ पारियां खेली हैं, गाबा टेस्ट मैच में इस प्लेयर ने अपने दम पर भारत को जीत दिलाई थी। उनके पास अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है। उनका रोहित शर्मा के साथ जबर्दस्त तालमेल देखने को मिलता है। दोनों ही खिलाड़ी विकेट के लिए तेजी से दौड़ लगाते हैं। उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाई कर सके। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वह मयंक अग्रवाल से बेहतरीन ओपनिंग पार्टनर बन सकते थे।

शुभमन गिल शानदार बल्लेबाज

अपने शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेट के फैंस को अपना दीवाना बनाने वाले शुभमन गिल के क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं। वह क्रीज पर आते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर देते हैं। गिल अभी सिर्फ 22 साल के ही हैं और उन्होंने 10 टेस्ट में 500 से अधिक रन बनाए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में शुभमन गिल और ज्यादा चमक सकते हैं। वहीं, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर थे।

Exit mobile version