Rohit Sharma: रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर दिया है। क्रीज पर आते ही उन्होंने चौकों- छक्कों की बारिश करते हुए शानदार तिहरा शतक जड़ दिया है। रोहित की इस विस्फोटक पारी ने न सिर्फ मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि दर्शकों को भी रोमांचित कर दिया है। तो आइए जानते है रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से…..
Rohit Sharma ने रणजी में जड़ा तिहरा शतक
दरअसल, हम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जिस विस्फोटक पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने रणजी ट्रॉफी सुपर लीग 2009 के दौरान गुजरात के खिलाफ खेली थी। ग्रुप ए के इस मैच में गुजरात के खिलाफ खेलते हुए हिटमैन ने अपने करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था। क्रीज पर आते ही उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया और विपक्षी गेंदबाजों पर दबदबा बनाते हुए तिहरा शतक जड़ा।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले मचा हंगामा, RR ने नए कप्तान के तौर पर चुना फ्लॉप सीनियर
जड़े 38 चौके और 4 छक्के
इस मैच में गुजरात के गेंदबाजों की हर रणनीति रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने फेल साबित हुई। 322 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 309 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस ऐतिहासिक पारी में 38 चौके और 4 छक्के शामिल थे। रोहित की बल्लेबाजी केवल रन बनाने तक सीमित नहीं थी, बल्कि उन्होंने हर ओवर में गेंदबाजों की कमजोरियों को भांपते हुए उन्हें मानसिक रूप से भी परखा। उनके सटीक शॉट चयन और लयदार टाइमिंग ने दर्शकों को बांधे रखा, जबकि गुजरात के गेंदबाजों के लिए उन्हें रोक पाना लगभग नामुमकिन हो गया था।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
मुंबई और गुजरात के बीच खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट खोकर 648 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार तिहरी शतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई। जवाब में गुजरात ने पहली पारी में 502 रन बना डाले। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए और यह मुकाबला ड्रॉ हो गया। भले ही मुंबई यह मुकाबला जीत नहीं पाई लेकिन रोहित शर्मा की ये विस्फोटक पारी आज भी रणजी इतिहास में दर्ज है।
यह भी पढ़ें: 35 साल के खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा भारत, अब इस देश से खेलेगा क्रिकेट
