भारत (Team India) के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शानदार गुजरा है। रोहित एंड कंपनी ने ग्रुप स्टेज में खेले अपने सभी 9 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है और शान से सेमीफाइनल में एंट्री ली है। अब वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में उनका सामना न्यूजीलैंड से होना है।
यह मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आईसीसी टूर्नामेंट में कीवी टीम के खिलाफ भारत (Team India) का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। वर्ल्ड कप 2019 में भी भारतीय टीम को सेमीफाइनल न्यूजीलैंड से ही हार मिली थी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस बार काफी सावधानी से प्लेइंग इलेवन का चुनाव करेंगे।
रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में करवाई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री

भारत (Team India) का न्यूजीलैंड के खिलाफ भूतकाल में आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन देखते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेस्ट प्लेइंग इलेवन को खिलाना चाहेंगे। ऐसे में शार्दुल ठाकुर को गुरुवार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। यह मैच वानखेड़े में खेला जाना है, जहां हाई स्कोर मैच देखने को मिलते हैं और शार्दुल ठाकुर के होने के टीम इंडिया के पास आठवें नंबर तक बल्लेबाज होंगे।
हालांकि, शार्दुल ठाकुर के स्थान पर प्लेइंग इलेवन से किसे बाहर किया जाए, यह भी रोहित और टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा धर्म संकट होगा। संभावना है कि नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।
फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। दरअसल, कुलदीप यादव की एक गेंद पर ऑरेंज जर्सी वाली टीम के बल्लेबाज मैक्स ओ’डॉड ने हवाई फायर करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीमा रेखा को पार नहीं कर सकी और सीधे सिराज की तरफ बढ़ने लगी।
मोहम्मद सिराज इस कैच को जज करने में चूक गए और गेंद सीधे उनके गले पर जा लगी, जिसके तेज गेंदबाज को काफी दर्द में देखा गया और उन्हें कुछ देर सीमा रेखा के बाहर पर बैठकर ही इलाज करवाने की कोशिश, लेकिन इसके बाद उन्हें मैच से ही बाहर होना पड़ा। ऐसे में माना जा रहा है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर प्लेइंग में शामिल किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान