Rohit Sharma : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार शुरुआत किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी 6 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारतीय टीम की अगली भिड़ंत 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के साथ होगी। श्रीलंका के साथ होने वाले मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव किए जा सकते है। अगले मैच में टीम इंडिया की अंतिम 11 में क्या बदलाव हो सकते है आगे हम इस पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।
अगके मैच में बाहर हो सकते है Rohit Sharma

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले लीग स्टेज के मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बड़े परिवर्तन हो सकते है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 6 मैच जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन इस मैच में अपने कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दे सकती है।
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है,क्योंकि भारतीय टीम उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पहले ही चोट की वजह से बाहर चल रहे है। वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पर अतिरिक्त दबाव न पड़े इस कारण से रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उन्हे कप्तान न बनाकर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया ज सकता है।
इस तरह हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए जा सकते है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस मैच में आराम दिया जा सकता है,उनकी जगह युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (IShan Kishan) को टीम में मौका दिया जा सकता है।
वहीं स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep YAdav) को आराम देकर टीम में आर अश्विन को मौका दिया जा सकता है। आर अश्विन (R Ashwin) इस वर्ल्ड कप में केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खेलते हुए दिखाई दिए थे। श्रीलंका के खिलाफ उन्हे मौका दिया जा सकता है। आइए डेकठे है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन,शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,सूर्यकुमार यादव,रविंद्र जडेजा,आर अश्विन,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज