Rohit Sharma: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 5 नवंबर को भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी भारतीय टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों खासकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धुआंधार शुरुआत दी। दाएं हाथ के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने केवल 24 गेंदों पर 40 रन ठोके जिसमें 6 चौके व 2 छक्के शामिल थे। हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और कगिसो रबादा की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।
Rohit Sharma बने कगिसो रबादा के शिकार

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। दोनों ही इस टूर्नामेंट के सबसे शक्तिशाली खिलाड़ियों में से एक रही हैं। ऐसे में इन दोनों की टक्कर में फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। मैच के अब तक के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने 62 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जोकि अब तक ताबड़तोड़ तरीके से रन बना रहे थे, वह पवेलियन लौट गए हैं। साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने उन्हें अपनी गेंद पर फंसाया। रोहित (Rohit Sharma) जोर से शॉट खेलने के चक्कर में तेम्बा बावुमा को कैच थमा बैठे।
View this post on Instagram
भारतीय टीम की स्थिति इस वक्त मजबूत

कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में वर्ल्ड कप 2023 के तहत भारत और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना है। मुकाबले में सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही। रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए केवल 5.5 ओवर में 62 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। हिटमैन के आउट होने के बाद गिल और विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए मंच तैयार हो गया है। यहां से वह समय लेकर पार्टनरशिप बना सकते हैं।
रोहित-कोहली और बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी जीता सकता भारत को सेमीफाइनल और फाइनल: मैथ्यू हेडन