Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई। हिटमैन निजी कारणों के चलते मुंबई में हुए पहले ओडीआई मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उनकी टीम में वापसी के बाद भी भारत यह मैच बुरी तरह से हार गई। लेकिन, मैच के शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले कुछ ऐसा देखने को मिला था। जिसकी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस ने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी।
रोहित ने किया फेन को प्रपोज?
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के खिलाड़ी अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़े हुए रहते हैं और उनको खुश करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में विशाखापट्टनम के एयरपोर्ट पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ भी हुआ। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित शर्मा अपने एक फैन को शादी के लिए प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल यह वीडियो विशाखापट्टनम के एयर पोर्ट का है। जहां से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान कुछ फैंस उनसे मिलने के लिए एयर पोर्ट पहुंचते हैं। रोहित शर्मा के हाथ में उस दौरान एक गुलाब का फूल होता है। इस बीच हिटमैन रोहित एक फैन को गुलाब देकर यह कहते हैं मुझसे शादी करोगे। रोहित शर्मा के इस वीडियो को अब तक हजारो लोग लाइक भी कर चुके हैं। वहीं वीडियो को कई स्टार्स भी अब सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:- Video : बीच मैच में रोहित शर्मा को ग्राउंडसमैन पर आया गुस्सा, दें डाली गंदी गंदी गालियां
मैच में मिली करारी हार
गौरतलब है कि कल (19 मार्च 2023) खेले गए सीरीज के दूसरे ओडीआई मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ पूरी टीम इंडिया फ्लॉप हुई थी। पहले बल्लेबाजों ने टीम की लुटिया डुबो दी और फिर उसके बाद गेंदबाजों ने भी रही कसर पूरी कर दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत मात्र 117 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। टीम के लिए कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वहीं उसके बाद गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए और मात्र 11 ओवर में ही 121 रन कुटा लिए। लिहाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मैच में 10 विकेट से बड़ी जीत मिली और भारत की घर में वनडे मैच खेलते हुए करारी हार हुई।
ये देखिए वायरल वीडियो:-
Rohit sharma 😭😂 pic.twitter.com/1gKIRpVj3q
— Ansh Shah (@asmemesss) March 19, 2023
इसे भी पढ़ें:- रोहित शर्मा ने दूसरे ODI में कर दिया वर्ल्ड कप के प्लान का खुलासा, इस खिलाड़ी की हर हाल में पक्की है जगह