Rohit-Sharma-Put-The-Careers-Of-3-Players-At-Stake-To-Give-A-Chance-To-Suryakumar-Yadav

Rohit Sharma : टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेलना है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ होने वाली 3 ओडीआई मैचों के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। स्क्वाड आने के बाद कई ऐसे खिलाड़ियों का टीम इंडिया में चयन नहीं किया गया,जिनके सिलेक्शन की उम्मीद टीम इंडिया के फैंस को थी। वहीं वनडे में लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का चयन किया गया है।

इस पर कुछ फैंस टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ताओं और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खूब आलोचना कर रहे है। फैंस के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का चयन कराने के चक्कर में टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों का करियर दाव पर लगा दिया है। आगे हम उन्ही 3 खिलाड़ियों के बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले है।

1.संजू सैमसन

Sanju Samson
Sanju Samson

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का चयन टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में नही किया गया। जबकि वनडे में खराब प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया में मौका दिया गया। संजू सैमसन को एशिया कप 2023 में केएल राहुल के बैकअप के तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी गई थी। चूंकि अब केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो चुके है और अपने कमबैक मैच में ही पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपनी जगह टीम में  पक्की कर ली है। केएल राहुल के फिट होते ही संजू सैमसन को टीम इंडिया के स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया।

Sanju Samson
Sanju Samson

जिसके बाद फैंस को ऐसी उम्मीद थी की संजू सैमसन (Sanju Samson) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) के बैकअप प्लान में शामिल है लेकिन जब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 3 ओडीआई मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड की घोषणा हुई तो उसमे संजू सैमसन का नाम नही था। यह सभी फैंस और संजू सैमसन के लिए चौंकाने वाली खबर थी,क्योंकि वनडे में लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को हर जगह लगातार मौके दिए जा रहे है,जबकि संजू सैमसन को टीम इंडिया में उनकी वजह से जगह नही दी जा रही है। फैंस इसे टीम इंडिया के टीम प्रबंधन और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नाइंसाफी बता रहे है। फैंस कह रहे है की रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव को मौका देने के लिए संजू सैमसन का करियर बर्बाद कर रहे है।